छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के डाइट परिसर में संचालित सीडब्ल्यूएसएन गर्ल्स हॉस्टल के बाहर दलदल बना हुआ है. जिससे यहां रहने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस हॉस्टल में दिव्यांग और मूक बधिर बच्चियां रहती हैं. यहां रहने वाली करीब 50 से अधिक बच्चियों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ों से होकर गुजरना पड़ता है.
कई बार बच्चियां हो चुकी हैं घटना की शिकार
बारिश में कीचड़ और दलदल के कारण हॉस्टल के बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन दिव्यांग छात्राओं को मजबूरी में प्रतिदिन इसी दलदल से होकर स्कूल जाना पड़ता है. इसमें कई छात्राएं दुर्घटना की शिकार हो चुकी हैं, जिसमें उनके पैर फिसलने से गिर जाती हैं. इस डाइट परिसर में ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीईओ कार्यालय, बीआरसी कार्यालय और जिला प्रशिक्षण संस्थान सहित कई कार्यालय हैं. लेकिन सबसे अधिक परेशानी दिव्यांग छात्रावास में निवास करने वाली छात्राओं को हो रही है.
ये भी पढ़ें: |