मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ाई के लिए दलदल से गुजरती हैं मूक बधिर बेटियां, CWSN हॉस्टल के बाहर कीचड़ से हैं परेशान - Chhindwara CWSN Hostel swamp - CHHINDWARA CWSN HOSTEL SWAMP

छिंदवाड़ा के डाइट परिसर में संचालित सीडब्ल्यूएसएन गर्ल्स हॉस्टल के बाहर बारिश में कीचड़ से छात्राओं को परेशानी हो रही है. यहां करीब 50 से अधिक दिव्यांग और मूक बधिर बच्चियां रहती हैं.

CHHINDWARA CWSN HOSTEL SWAMP
CWSN हॉस्टल के बाहर कीचड़ से हैं परेशान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 4:36 PM IST

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के डाइट परिसर में संचालित सीडब्ल्यूएसएन गर्ल्स हॉस्टल के बाहर दलदल बना हुआ है. जिससे यहां रहने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस हॉस्टल में दिव्यांग और मूक बधिर बच्चियां रहती हैं. यहां रहने वाली करीब 50 से अधिक बच्चियों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ों से होकर गुजरना पड़ता है.

पढ़ाई के लिए दलदल से गुजरती हैं मूक बधिर बेटियां (ETV Bharat)

कई बार बच्चियां हो चुकी हैं घटना की शिकार

बारिश में कीचड़ और दलदल के कारण हॉस्टल के बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन दिव्यांग छात्राओं को मजबूरी में प्रतिदिन इसी दलदल से होकर स्कूल जाना पड़ता है. इसमें कई छात्राएं दुर्घटना की शिकार हो चुकी हैं, जिसमें उनके पैर फिसलने से गिर जाती हैं. इस डाइट परिसर में ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीईओ कार्यालय, बीआरसी कार्यालय और जिला प्रशिक्षण संस्थान सहित कई कार्यालय हैं. लेकिन सबसे अधिक परेशानी दिव्यांग छात्रावास में निवास करने वाली छात्राओं को हो रही है.

ये भी पढ़ें:

सिंगरौली में बारिश से बिगड़े हालात, तेज बहाव में बही बोलेरो, लोगों ने कूदकर बचाई जान

सबलगढ़ का टोंगा तालाब फूटा, 4 गांवों में पानी घुसा, 20 गांवों में खतरे का अलर्ट जारी

'नगर निगम को दी गई है सूचना'

इस मामले को लेकर बताया गया कि जिला शिक्षा केंद्र ने निगम कमिश्नर को लगभग 1 सप्ताह पूर्व पत्र लिखा जा चुका है. जिला परियोजना समन्वयक जगदीश ईड़पाचे ने बताया कि बारिश के समय परिसर में काफी दलदल हो जाता है. इसकी सूचना नगर निगम को दी जा चुकी है. लेकिन अभी तक नगर निगम की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. हमने इस मामले में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details