छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छोटे से गांव तामिया की बेटी भावना ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकॉनकागुआ पर चढ़ाई कर भारत की बुलंदियों के झंडे गाड़े हैं. भावना ने यह उपलब्धि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की 10 वीं सालगिरह को समर्पित किया है. भावना ने 22 जनवरी 2025 को दक्षिण अमेरिका की 6,961 मीटर ऊंची चोटी माउंट एकॉनकागुआ पर चढ़ाई कर इतिहास रच दिया है. उनकी इस उपलब्धि पर सांसद विवेक बंटी साहू ने शुभकामनाएं दी हैं.
माउंट एवरेस्ट कर चुकी हैं फतह
भावना डेहरिया का जन्म 12 नवंबर 1991 को तामिया में हुआ था. वे एक भारतीय पर्वतारोही हैं और वे किलिमंजारो, कोस्यूस्को, माउंट एवरेस्ट और एल्ब्रुस पर चढ़ाई कर चुकी हैं. बता दें कि वे 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर फतह हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस को हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान के साथ भारतीय हिमालय को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया. वह राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक उद्यम जन परिषद की उपाध्यक्ष और ब्रांड एंबेसडर हैं. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने भावना और उनकी बेटी सिद्धि मिश्रा को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भावना को दी बधाई
प्रदेश की साहसी पर्वतारोही भावना द्वारा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के दिन 22 जनवरी को माउंट एकॉनकागुआ पर फतह हासिल करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादवने कहा कि "प्रदेश की साहसी युवतियां अन्य राष्ट्रों की दुर्गम पर्वत शिखरों पर पहुंचकर देश और प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ा रही हैं. 'पर्वतारोही' भावना डेहरिया मध्यप्रदेश की बेटी हैं. उन्होंने दक्षिण अमेरिका के सर्वोच्च ऊंचाई के पर्वत स्थल माउंट एकॉनकागुआ (6,961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर हम सभी को गौरवान्वित किया है."