मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिसंबर में होगी एडवेंचर की धूम, तामिया और माचागोरा डैम पर उमड़ेगा पर्यटकों का जनसैलाब

तामिया में एडवेंचर फेस्टिवल और माचागोरा डैम में दिसंबर महीने में वॉटर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इसके लिए विशेष बैठक ली.

CHHINDWARA COLLECTOR TOURISM PLAN
तामिया और माचागोरा डैम पर उमड़ेगा पर्यटकों का जनसैलाब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

छिन्दवाड़ा : कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद की बैठक जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल माचागोरा डैम पर रखी गई. इस दौरान जिले में पर्यटन विकास और पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं पर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि दिसंबर में तामिया एडवेंचर फेस्टिवल व माचागोरा में वॉटर फेस्टिवल आयोजित किया जाए. इसके लिए तैयारियां शुरू की जाएं. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

पर्यटन बढ़ाने की जोरदार तैयारी

जिले में पर्यटन विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहें हैं. पर्यटन को लेकर आयोजित बैठक में पेंच नेशनल पार्क के जमतरा गेट के पास नदी पर पुल बनाने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए गए. वहीं जिले में तैयार हो चुके सभी होम स्टे का लोकार्पण करने व अधूरे पड़े होम स्टे का निर्माण पूरे करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए. बैठक के बाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व सीईओ अग्रिम कुमार ने माचागोरा के बोट क्लब का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना और सुझाव दिया कि बोट क्लब के पास होम स्टे बनाए जा सकते हैं. बोट क्लब के फुटफॉल को बढ़ाने के लिए इसका प्रचार करने व सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने, कैफिटेरिया बनाने व पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा, '' आने वाले दिनों में वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल होना है, इसके लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था हो.''

एडवेंचर फेस्टिवल में होती हैं ये एक्टिविटी

कमांडो नेट, जुम्बा, रॉक क्लाइम्बिंग, ग्राउंड जोरबिंग, रिवर्स बंजी 45 फीट, हॉट एयरबेलून, पैरासेलिंग, पैरामोटर, बुल राइड, बॉल शूटिंग, एयर गन शूटिंग आदि साहसिक खेल इस दौरान आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा कब्बडी, रस्साकशी, वालीबॉल, तीरंदाजी और अन्य स्थानीय खेलों को भी एडवेंचर फेस्ट में शामिल किया जाता है.

Read more-

नेचुरल खेती से किसान हुआ मालामाल, खबर सुनते ही भागे-भागे आए कलेक्टर

6 साल पहले हुआ था पातालकोट में एडवेंचर

जमीन से नीचे बसी दुनिया में 6 साल पहले पातालकोट एडवेंचर जिला प्रशासन ने आयोजित किया था, जिसमें कई तरह के खेलों को शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद इस आयोजन को आगे नहीं बढ़ाया गया. इस बार फिर से जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के तामिया और पातालकोट में एडवेंचर करने जा रहा है, जिसकी तैयारी शुरू की गई हैं. इसके साथ ही पहली बार माचागोरा डैम में वॉटर एडवेंचर भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details