ETV Bharat / state

करोड़ों के बैंक घोटाला मामले में सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपी

शिवपुरी के सहकारी बैंक घोटाला मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, एक महिला सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

SHIVPURI CO OPERATIVE BANK SCAM
शिवपुरी के सहकारी बैंक घोटाला मामले में पुलिस ने की कार्रवाई (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 24 minutes ago

शिवपुरी: कोलारस थाना पुलिस ने 4 साल पुराने सहकारी बैंक घोटाला मामले में बुधवार को 2 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेजा गया. पुलिस इस मामले में पहले भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

सहकारी बैंक घोटाला मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीओपी विजय यादव ने बताया, ''वर्ष 2021 में सहकारी बैंक घोटाले के मामले में कोलारस थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें मुख्य आरोपी राकेश पाराशर व उसका एक भाई है, जिनको पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद धीरे-धीरे इसमें 7 आरोपी और बने. उनमें से 2 आरोपी धन सिंह और रीना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि इन दोनों आरोपियों के बैंक खातों में भी घोटाले का पैसा गया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें:

रतलाम में केसीसी लोन का घोटाला, बिना लोन लिए 157 किसान हो गए डिफॉल्टर

व्यापम घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर, अब मध्य प्रदेश सरकार और CBI से होंगे सवाल जवाब

साढ़े 5 करोड़ रुपए का हुआ था घोटाला

एसडीओपी यादव ने आगे बताया, ''इस मामले में अभी आधा दर्जन आरोपियों की और गिरफ्तारी होनी है. उनकी पहचान चिन्हित हो चुकी है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा. अभी तक इस मामले में 2 करोड़ रुपए नगद सहित 3 करोड़ रुपए की वसूली भी हो गई है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पकड़े गए इन आरोपियों में से एक महिला आरोपी को जमानत मिल गई है, जबकि मुख्य आरोपी राकेश पाराशर सहित अन्य आरोपी अभी जेल में हैं.''

शिवपुरी: कोलारस थाना पुलिस ने 4 साल पुराने सहकारी बैंक घोटाला मामले में बुधवार को 2 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेजा गया. पुलिस इस मामले में पहले भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

सहकारी बैंक घोटाला मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीओपी विजय यादव ने बताया, ''वर्ष 2021 में सहकारी बैंक घोटाले के मामले में कोलारस थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें मुख्य आरोपी राकेश पाराशर व उसका एक भाई है, जिनको पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद धीरे-धीरे इसमें 7 आरोपी और बने. उनमें से 2 आरोपी धन सिंह और रीना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि इन दोनों आरोपियों के बैंक खातों में भी घोटाले का पैसा गया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें:

रतलाम में केसीसी लोन का घोटाला, बिना लोन लिए 157 किसान हो गए डिफॉल्टर

व्यापम घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर, अब मध्य प्रदेश सरकार और CBI से होंगे सवाल जवाब

साढ़े 5 करोड़ रुपए का हुआ था घोटाला

एसडीओपी यादव ने आगे बताया, ''इस मामले में अभी आधा दर्जन आरोपियों की और गिरफ्तारी होनी है. उनकी पहचान चिन्हित हो चुकी है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा. अभी तक इस मामले में 2 करोड़ रुपए नगद सहित 3 करोड़ रुपए की वसूली भी हो गई है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पकड़े गए इन आरोपियों में से एक महिला आरोपी को जमानत मिल गई है, जबकि मुख्य आरोपी राकेश पाराशर सहित अन्य आरोपी अभी जेल में हैं.''

Last Updated : 24 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.