मुरैना: शहर में दीपावली त्योहार के बाद बुधवार को नगर निगम कमिश्नर और महापौर सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण पर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने बैरियल चौराहे से लेकर पूरे शहर का मुआयना किया. शहर में कई जगहों पर कचरे का ढेर नजर आए, जिन्हें देखते ही महापौर और नगर निगम कमिश्नर ने सफाई कर्मचारियों की क्लास लगा दी.
निगम कर्मचारियों पर भड़के अधिकारी
बुधवार को महापौर शारदा सोलंकी और नगर निगम कमिश्नर सतेंद्र धाकरे ने शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सफाई अमला भी मौजूद था. शहर के हर चौराहे पर कचरे के ढेर, मेडिकल सामग्री और पॉलिथीन दिखाई दे रहे थे. इसे देखकर कमिश्नर और महापौर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने निगम में तैनात सफाई कर्मचारियों और सफाई दरोगाओं को नोटिस देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों को आखिरी हिदायत देते हुए कहा, "अगर शहर में सफाई नहीं रहेगी, तो आपके लिए भी निगम में कोई जगह नहीं है."
ये भी पढ़ें इज्तिमा में 2 करोड़ लीटर गंदा पानी होगा शुद्ध, प्लास्टिक बैन, कचरे पर 300 लोगों की निगाहें खाद में रेत और कचरा! राजगढ़ में किसान ने किस आधार पर बताया नकली |
8 दिनों तक कचरे की गाड़ी नहीं पहुंची
दीपावली के त्योहार के बाद शहर की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर दिखाई देने लगे थे. इसकी बड़ी वजह थी कि मोहल्ले से कचरे उठाने वाली गाड़ी 8 दिनों तक नहीं पहुंची. दुकानों से सुबह और शाम तक निकलने वाला कचरा शहर के चौराहों पर इकट्ठा होने लगा था. इस कचरे से आम लोगों को दिक्कतें तो ही रही थी, साथ ही स्थानीय लोगों का बदबू से बुरा हाल था.