छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में कब कब आया मानसून, कितनी हुई बारिश, जानिए सरगुजा में कब शुरू होगा बरसात का दौर ? - Chhattisgarh weather update - CHHATTISGARH WEATHER UPDATE
CHHATTISGARH WEATHER UPDATE छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में मानसून ने दस्तक तो दी है लेकिन कुछ डिस्टर्बेंस की वजह से मानसून दक्षिण छत्तीसगढ़ से आगे नहीं बढ़ रहा. इस वजह से प्रदेश के मध्य और उत्तरी जिलों में फिर से भीषण गर्मी और हीट वेव महसूस हो रहा है. हालांकि, रायपुर मौसम विभाग ने 17 जून से मानसून की सक्रियता बढ़ने के संकेत दिए हैं.
सरगुजा : इस बार मानसून ने समय से पहले ही केरल में दस्तक दिया था. इस आधार पर अनुमान लगाया गया कि छत्तीसगढ़ में भी मानसून जल्दी आयेगा. लेकिन कुछ डिस्टर्बेंस की वजह से मानसून दक्षिण छत्तीसगढ़ से आगे नहीं बढ़ रहा. इसकी वजह से नौतपा के बाद लोगों को गर्मी से कुछ दिन राहत तो मिली, लेकिन अब फिर से भीषण गर्मी और लू की चपेट में उत्तर छत्तीसगढ़ आ गया है.
अगले 3-4 दिनों में बदलेगा मौसम : मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि, "मानसून की उत्तरी सीमा नवसारी, जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, बीजापुर, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और बंगाल की खाड़ी होते हुए इस्लामपुर से लगातार गुजर रही है. मानसून के महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अगले 3-4 दिनों में कुछ और आगे बढ़ने की स्थिति बन रही है"
सरगुजा में कब हुई बारिश (RAIN IN SURGUJA)
बीते 5 वर्षों में सरगुजा में कब-कब आया मानसून
साल
तारीख
2019
22 जून
2020
14 जून
2021
13 जून
2022
17 जून
2023
24 जून
17 जून से मानसून होगा एक्टिव :रायपुरमौसम विभाग के वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि, "प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी 17 जून से बढ़ सकती है. मानसून की एक्टिविटी बढ़ते ही प्रदेश में साउथ वेस्ट मानसून एक्टिव हो जाएगा. शुक्रवार को प्रदेश के एक दो जगहों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं चेतावनी के रूप में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने का अलर्ट है."
मानसून का ग्राफ (ETV BHARAT)
बीते 5 वर्ष में मानसून ग्राफ
साल
तारीख
2019
1046.1 मिमी.
2020
985.6 मिमी.
2021
1009.3 मिमी.
2022
1052.5 मिमी.
2023
873.1 मिमी.
सरगुजा में हीटवेव का अलर्ट:प्रदेश के सरगुजा जिले में काफी ज्यादा गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. गुरुवार को सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में हीट वेव चल रही थी. वहीं शुक्रवार को भी सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर हीट वेव चलने की संभावना है. फिलहाल, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश का ग्राफ (ETV BHARAT)
बीते 5 वर्ष में मई-जून में अधिकतम तापमान
साल
तापमान ( सेल्सियस में )
तारीख
2019
44.2℃
12 जून
2020
42.0℃
25 मई
2021
38.4℃
01 मई
2022
42.1℃
4 और 9 जून
2023
41.8℃
22 मई
2024
44.2℃
29 मई
सरगुजा को बारिश का इंतजार : इस साल मानसून उत्तर छत्तीसगढ़ अब तक नहीं पहुंचा है, जबकि पुराने रिकॉर्ड के अनुसार अब तक सरगुजा में बारिश शुरु हो जानी चाहिए थी. पिछले 50 साल के इतिहास में ज्यादातर यह देखा गया है कि सूखे के बाद सरगुजा में अच्छी बारिश हुई है. तो इस हिसाब से इस बार भी सरगुजा में खूब बारिश हो सकती है. बीते साल सरगुजा में सूखे जैसी स्थिति रही, लिहाजा इस बार सबको तेज बारिश का इंतजार है.