ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव, एम टू ईवीएम से होगी वोटिंग, एक मशीन से मेयर पार्षद का इलेक्शन - USE OF M2 EVM

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार एम टू ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होने जा रहा है. जानिए इस मशीन की खासियत

EVM IN CG NIKAY CHUNAV
एमटू ईवीएम की जानकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2025, 6:56 PM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में इस बार चुनाव आयोग मेयर और पार्षद के चुनाव के लिए नए इवीएम का इस्तेमाल करने जा रहा है. यह मशीन एम टू ईवीएम है, जो नए इंटरफेस से लैस होगा. नए इंटरफेस एमटू इवीएम में पहली बार दिखाई देगा. इससे पहले एमटू ईवीएम साल 2014 में पहली बार निकाय चुनाव में उपयोग में लाई गई थी.

कितना अलग है एमटू ईवीएम? : साल 2014 के नगरीय निकाय चुनाव से इस बार ईवीएम अलग है. क्योंकि इस बार ईवीएम का इंटरफेस अलग है. साल 2014 के नगरीय निकाय चुनाव में एम टू ईवीएम का उपयोग हुआ था. इस चुनाव में मेयर और पार्षद को चुनने के लिए जो वोटिंग हुई थी उसके लिए अलग अलग बैलेट यूनिट लगाई गई थी. इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार एक ही बैलेट यूनिट के जरिए मेयर और पार्षद का चुनाव होगा. बैलेट यूनिट के ऊपर मेयर और नीचे की ओर पार्षद उम्मीदवारों के नाम अंकित होंगे.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग कैसे करें ? (ETV BHARAT)

एम टू ईवीएम मशीन को लेकर ट्रेनिंग: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से चुनाव में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेन किया जा रहा है. इसके अलावा इस मशीन को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वार्डों और कार्यशाला के जरिए लोगों को भी एमटू ईवीएम के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जिससे लोगों के बीच इस कार्य को लेकर कोई कंफ्यूजन न हो.

कैसे काम करता है एमटू ईवीएम?: ईवीएम के मास्टर ट्रेनर डॉ राज कमल मिश्रा से ईटीवी भारत ने बातचीत की है. उन्होंने बताया कि कैसे एम 2 ईवीएम का उपयोग करना है. मास्टर ट्रेनर डॉ राज कमल मिश्रा ने बताया कि " इस मशीन में आधे में मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम होंगे और उसके बाद वार्ड नम्बर लिखा होगा और फिर नीचे पार्षद प्रत्याशियों के नाम होंगे. उनके नाम के सामने का बटन दबाकर आप वोट कर सकते है. लेकिन अगर किसी को एक ही वोट देना है तो वो अगले पद के लिए नोटा का बटन दबा सकता है. अगर नोटा भी नहीं चुनना है तो मशीन के अंत में एंड का बटन दिया गया है. एक वोट देने के बाद एंड का बटन दबा सकते हैं. इनमे से कोई भी दो बटन प्रेस करने पर ही लम्बी बीप चुनाई देगी जिससे पता चलता है की मतदान हो गया है.

अगर किसी मतदाता ने सिर्फ एक पद के लिए मतदान किया और नोटा या एंड बटन नहीं दबाया. इस सूरत में में मतदान प्रभारी मतदाता को बताएंगे की वो एक बटन और प्रेस करे. इसके बावजूद भी कोई मतदाता एक ही बटन प्रेस करके चला जाता है तो मतदान अधिकारी का काम बढ़ जाएगा. उसे ईवीएम को रीस्टार्ट करना पडेगा-डॉ राज कमल मिश्रा, मास्टर ट्रेनर

निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए जानकारी: मास्टर ट्रेनर डॉ राजकमल मिश्रा ने बताया कि अगर इस बार आप वोटिंग करने जा रहे हैं तो कई तरह की बातों का ध्यान रखना होगा. इस बार आप वीवीपैट में पर्ची नहीं देख सकेंगे. वोटिंग के लिए मतदाता को 2 बटन जरूर दबाना होगा. इस बार मेयर और पार्षद के लिए एक ही ईवीएम होगा. अगर आप एक ही पद के लिए वोटिंग करना चाहते हैं तो दूसरे पद के लिए नोटा या एंड का बटन जरूर दबाएं. क्योंकि एंड का बटन दबाने के बाद ही आपको लंबी बीप सुनाई देगी. जिससे आपको पता चलेगा कि वोटिंग हो गई है.

चिरमिरी नगर निगम में किसका पलड़ा भारी, चुनावी चौपाल में जनता की राय

रायपुर महापौर चुनाव: बीजेपी से मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे का 200 फीसदी जीत का दावा, कांग्रेस पर कसा तंज

नगरीय निकाय चुनाव 2025: रायपुर नगर निगम की जनता को चाहिए मिलनसार पार्षद, बुनियादी सुविधाओं की मांग

घोषणाओं के अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया, मुद्दे भी हमें वहीं परोस कर दे रहे: उषा तिवारी

बिलासपुर मेयर चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप

सरगुजा: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में इस बार चुनाव आयोग मेयर और पार्षद के चुनाव के लिए नए इवीएम का इस्तेमाल करने जा रहा है. यह मशीन एम टू ईवीएम है, जो नए इंटरफेस से लैस होगा. नए इंटरफेस एमटू इवीएम में पहली बार दिखाई देगा. इससे पहले एमटू ईवीएम साल 2014 में पहली बार निकाय चुनाव में उपयोग में लाई गई थी.

कितना अलग है एमटू ईवीएम? : साल 2014 के नगरीय निकाय चुनाव से इस बार ईवीएम अलग है. क्योंकि इस बार ईवीएम का इंटरफेस अलग है. साल 2014 के नगरीय निकाय चुनाव में एम टू ईवीएम का उपयोग हुआ था. इस चुनाव में मेयर और पार्षद को चुनने के लिए जो वोटिंग हुई थी उसके लिए अलग अलग बैलेट यूनिट लगाई गई थी. इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार एक ही बैलेट यूनिट के जरिए मेयर और पार्षद का चुनाव होगा. बैलेट यूनिट के ऊपर मेयर और नीचे की ओर पार्षद उम्मीदवारों के नाम अंकित होंगे.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग कैसे करें ? (ETV BHARAT)

एम टू ईवीएम मशीन को लेकर ट्रेनिंग: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से चुनाव में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेन किया जा रहा है. इसके अलावा इस मशीन को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वार्डों और कार्यशाला के जरिए लोगों को भी एमटू ईवीएम के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जिससे लोगों के बीच इस कार्य को लेकर कोई कंफ्यूजन न हो.

कैसे काम करता है एमटू ईवीएम?: ईवीएम के मास्टर ट्रेनर डॉ राज कमल मिश्रा से ईटीवी भारत ने बातचीत की है. उन्होंने बताया कि कैसे एम 2 ईवीएम का उपयोग करना है. मास्टर ट्रेनर डॉ राज कमल मिश्रा ने बताया कि " इस मशीन में आधे में मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम होंगे और उसके बाद वार्ड नम्बर लिखा होगा और फिर नीचे पार्षद प्रत्याशियों के नाम होंगे. उनके नाम के सामने का बटन दबाकर आप वोट कर सकते है. लेकिन अगर किसी को एक ही वोट देना है तो वो अगले पद के लिए नोटा का बटन दबा सकता है. अगर नोटा भी नहीं चुनना है तो मशीन के अंत में एंड का बटन दिया गया है. एक वोट देने के बाद एंड का बटन दबा सकते हैं. इनमे से कोई भी दो बटन प्रेस करने पर ही लम्बी बीप चुनाई देगी जिससे पता चलता है की मतदान हो गया है.

अगर किसी मतदाता ने सिर्फ एक पद के लिए मतदान किया और नोटा या एंड बटन नहीं दबाया. इस सूरत में में मतदान प्रभारी मतदाता को बताएंगे की वो एक बटन और प्रेस करे. इसके बावजूद भी कोई मतदाता एक ही बटन प्रेस करके चला जाता है तो मतदान अधिकारी का काम बढ़ जाएगा. उसे ईवीएम को रीस्टार्ट करना पडेगा-डॉ राज कमल मिश्रा, मास्टर ट्रेनर

निकाय चुनाव में वोटिंग के लिए जानकारी: मास्टर ट्रेनर डॉ राजकमल मिश्रा ने बताया कि अगर इस बार आप वोटिंग करने जा रहे हैं तो कई तरह की बातों का ध्यान रखना होगा. इस बार आप वीवीपैट में पर्ची नहीं देख सकेंगे. वोटिंग के लिए मतदाता को 2 बटन जरूर दबाना होगा. इस बार मेयर और पार्षद के लिए एक ही ईवीएम होगा. अगर आप एक ही पद के लिए वोटिंग करना चाहते हैं तो दूसरे पद के लिए नोटा या एंड का बटन जरूर दबाएं. क्योंकि एंड का बटन दबाने के बाद ही आपको लंबी बीप सुनाई देगी. जिससे आपको पता चलेगा कि वोटिंग हो गई है.

चिरमिरी नगर निगम में किसका पलड़ा भारी, चुनावी चौपाल में जनता की राय

रायपुर महापौर चुनाव: बीजेपी से मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे का 200 फीसदी जीत का दावा, कांग्रेस पर कसा तंज

नगरीय निकाय चुनाव 2025: रायपुर नगर निगम की जनता को चाहिए मिलनसार पार्षद, बुनियादी सुविधाओं की मांग

घोषणाओं के अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया, मुद्दे भी हमें वहीं परोस कर दे रहे: उषा तिवारी

बिलासपुर मेयर चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.