बलरामपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बलरामपुर का दौरा किया. सीएम साय ने कुसमी के श्रीकोट में सांसद चिंतामणि महाराज से मुलाकात की. उसके बाद मां पूर्णिमा के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने मंदिर में पूजा अर्चना की. माता पूर्णिमा के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम साय ने पूजा अर्चना की. लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी.
संत गाहिरा गुरू को किया नमन: सीएम साय ने इस मौके पर सरगुजा के महान संत गाहिरा गुरू को नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज श्रीकोट के पावन धाम में पूज्यनीय गुरु माता पूर्णिमा जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इसमें हम शामिल हुए हैं, संत गहिरा गुरु ने हमेशा सनातन धर्म को मजबूत करने का काम किया लोगों को रामायण की शिक्षा दी. उनके उपदेश से हजारों लोग मांस-मदिरा का त्याग किया. गहिरा गुरु महाराज ने समाज के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है.
"सब पर माता सरस्वती का आशीर्वाद रहे": सीएम साय ने इस मौके मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आज बसंत पंचमी है. सरस्वती माता के पूजन का दिवस है. इस अवसर पर मैं सभी छत्तीसगढ़ वासियों को शुभकामनाएं देता हूं. माता सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा छत्तीसगढ़ की जनता पर बना रहे.
रविवार को शारदा धाम पहुंचे थे सीएम: इससे पहले सरगुजा संभाग के जशपुर में रविवार को सीएम साय ने दौरा किया. वह शारदा धाम पहुंचे और बसंत पंचमी के मौके पर जनता को शुभकामनाएं दी. शारदा धाम में सीएम ने पूजा अर्चना की और आरती कार्यक्रम में भी शामिल हुए.