दुर्ग : भिलाई पावर हाउस क्षेत्र में स्थित बागेश्वर मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल और एक्ससेरिज पर हाथ साफ किया है. बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर से 48 मोबाइल फोन और दूसरे सामान चोरी किए गए हैं. सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर खुला हुआ देखा तो मोबाइल शॉप के ऑनर को कॉल लगाया.लेकिन जब कॉल नहीं लगा तो दुकान में काम करने वाले सेल्समैन को इसकी जानकारी दी गई.जिसके बाद दुकानदार को चोरी का पता चला. इस मामले में दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है.
सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध : छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि दुकान की सीसीटीवी देखने पर चार संदिग्ध दिखाई दिए. चारों में से दो दुकान के अंदर घुसे और दो बाहर ही रुके. दुकान से लगभग 48 मोबाइल चोरी हुए हैं जिनकी कीमत लाखों में है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
शीतला कॉम्प्लेक्स के पीछे खाली जगह पर मोबाइल के खाली डिब्बे पड़े मिले. सभी डिब्बों से मोबाइल फोन गायब था. वही पर कुछ मोबाइल एसेसरीज भी पड़ी थी.पुलिस सभी डब्बों को जब्ती बनाकर थाने लाई. मोबाइल दुकान में चोरी के बाद चारों संदिग्ध यहां के एक जर्दा दुकान में भी चोरी की. रेवापुरी जर्दा दुकान में चोरों ने 5 हजार रुपए कैश और गुटखा सिगरेट पार किया -चेतन चंद्राकर, छावनी थाना प्रभारी
पुलिस के मुताबिक इन दोनों मामलों की शिकायत दर्ज कराई गई है.मोबाइल दुकान में चोरी गए मोबाइल की आईएमईआई नंबर नोट किए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में एक लड़के की बिना मुंह ढकी तस्वीर सामने आई है. फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.