छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में बदल जाएगा मौसम

Chhattisgarh Weather Today छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. इस समय प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी ठंड है लेकिन आने वाले दिनों में मौसम बदल जाएगा.

Chhattisgarh weather today
छत्तीसगढ़ का मौसम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 10:06 AM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में तीन-चार दिनों से सुबह के समय कोहरा छाए रहने के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है जिसके कारण ठंड में कमी आएगी. चार दिन पहले तक रायपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया था. सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रह सकता है.



छत्तीसगढ़ का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री से लेकर 13.9 डिग्री तक बना हुआ है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश की न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. चार दिन पहले तक अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके कारण वहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. सोमवार को सरगुजा में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री नारायणपुर में 8.6 डिग्री और बलरामपुर में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है."

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 11 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया.

30 January Rashifal : आज आपका दिन कैसा बीतेगा, जानिए दैनिक राशिफल में
बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका, शाहरुख खान संग एक्शन फिल्म करेंगे 'केजीएफ' स्टार यश, पढ़ें डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details