धमतरी: छत्तीसगढ़ में धमतरी नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी रामू रोहरा अब धमतरी के नए महापौर होंगे. 34 हजार से ज्यादा वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 40 में से 27 वार्डों में भी भाजपा के प्रत्याशी जीत कर आए हैं. पांच निर्दलीय और आठ कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल किया है. कुछ निर्दलियों में से जो भाजपा के बागी हैं, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह वापस भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
"सभी वादे पूरे होंगे": निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद ईटीवी भारत ने नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि धमतरी के लिए सार्वजनिक रूप से जो वादे किए थे, वो वादे पूरे किए जाएंगे. मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता से लेंगे. इसके अलावा जो मूलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं से जुड़े काम हैं, उन पर अपना सीधा फोकस करेंगे.
धमतरी के मेयर की प्राथमिकताएं जानिए (ETV BHARAT)
"शहर का विकास पहली प्राथमिकता": धमतरी के लिए नालंदा परिसर की शुरू से वकालत करते रहे रामू वोहरा ने दावा किया कि उस पर भी फौरन काम करेंगे. रामू रोहरा ने कहा कि शहर विकास, रुके हुए पीएम आवास, रोड चौड़ीकरण, मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना पहली प्राथमिकता है. रामू वोहरा ने बताया कि जिस दिन से वे प्रत्याशी घोषित हुए हैं, उसके बाद पूरे चालीस वार्ड में घूमकर समस्याओं को देखा है. पिछले 5 साल के कांग्रेस के कार्यकाल पर कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त की बात करती है. नगर निगम में जो भ्रष्टाचार करेगा, उसपर कार्यवाही होगी.
ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए रामू रोहरा ने कहा कि ईटीवी भारत ने लगातार समस्याओं को सामने लाने का कार्य किया है. इन्ही समस्याओं को देखकर उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
बड़े अंतर से जीते रामू रोहरा:धमतरी नगर निगम चुनाव में महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद मैदान पर सिर्फ बीजेपी समेत 8 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी के रामू रोहरा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. वह 34 हजार 85 वोट से विजयी हुए है. वहीं बसपा के आशीष रात्रे को 4580 वोट मिला. रामू रोहरा को 38 हजार 665 वोट मिले थे. महेश कुमार रावटे को 877 मत मिले. महेश साहू को 583 मत मिले. आवेश हाशमी को 3630 वोट मिले थे. फिरोज खान को 304 वोट मिले. वहीं गगन कुंभकार को 797 मत मिले. तिलक राज सोनकर को 423 मत मिले हैं. नोटा में 1789 बटन दबा है.