दुर्ग: प्रदेशभर के ट्रक और ट्रेलर मालिकों के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सुपेला में बैठक की. बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने एक सुर में कहा कि टोल प्लाजा ज्यादा होने से उनको काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. ज्यादा टोल प्लाजा होने से उनको आने जाने में जहां ज्यादा वक्त लग रह है वहीं शुल्क भी ज्यादा देना पड़ता है. भिलाई प्लांट से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रक और ट्रेलर अलग अलग राज्यों के लिए निकलते हैं.
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक: बैठक में ट्रक एसोसिएशन ने ये फैसला किया कि वो टोल प्लाजा को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़की से शिकायत करेंगे. ट्रक मालिका की शिकायत थी कि मंत्रीजी ने लोकसभा में कहा था कि 60 किलोमीटर के भीतर एक टोल प्लाजा होगा. ट्रक मालिकों ने कहा कि यहां तो साठ किलोमीटर के भीतर दो से तीन टोल प्लाजा हैं. ट्रक मालिकों ने कहा कि जो अन्याय उनके साथ हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए.