छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल में तीन बार होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दी बड़ी खुशखबरी - Chhattisgarh State Open School - CHHATTISGARH STATE OPEN SCHOOL

Chhattisgarh State Open School Exam Date छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करेगा.open school exam time table 2024

Chhattisgarh State Open School Exam Date
साल में तीन बार होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 4:09 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अब हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की मुख्य एवं अवसर परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करेगा. पहली परीक्षा माह अप्रैल में, दूसरी परीक्षा अगस्त में और तीसरी परीक्षा नवम्बर में आयोजित की जाएगी. साल 2024 की पहली परीक्षा अप्रैल की ही तरह जबकि दूसरी और तीसरी परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी और अवसर के परीक्षार्थी नियम के मुताबिक शामिल हो सकते हैं.

दूसरी परीक्षा के लिए अंतिम तारीख :राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक और 01 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

कब होगी तीसरी परीक्षा :इसी तरह नवम्बर 2024 में आयोजित होने वाली तीसरी परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ 01 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म जमा होंगे.इसके बाद 06 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल उन छात्रों को दोबारा पढ़ाई पूरी करने का मौका देता है,जिन्होंने किसी कारण से पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी हो.ओपन स्कूल में 10वीं और 12वीं के छात्रों को तैयारी का भरपूर अवसर मिलता है.

दुर्ग की दुर्गा ने टॉप कर पिता का सपना किया पूरा, हाई स्कूल रिजल्ट के टॉप 10 में बनाई जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details