रायपुर:छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती परीक्षा की वैकेंसी साल 2018 में भाजपा शासन काल में निकाली गई थी. इसके बाद कांग्रेस की सरकार आ गई. 5 साल बीत गए, दोबारा फिर भाजपा सरकार आ गई लेकिन एसआई रिजल्ट की घोषणा अब तक नहीं हुई. एक बार रिजल्ट की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों कैंडिडेट्स ने रायपुर में कैंडल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया.
अभ्यर्थियों ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार से अंतिम रिजल्ट जारी करने की मांग की. हाथों में लिए हुए तख्तियों और पोस्टर्स में अभ्यर्थियों ने लिखा-मानसिक प्रताड़ना की हद अंतिम रिजल्ट कब, इसके साथ ही दूसरे पोस्टर में अभ्यर्थियों ने लिखा कि अब तो बदल दी हमने सरकार रिजल्ट जारी करो विष्णुदेव सरकार.
19 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई: एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी करने के लेकर कोर्ट में कई याचिकाएं लगी हुई है. 19 फरवरी को मामले में एक बार फिर सुनवाई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. बावजूद इसके सरकार रिजल्ट जारी नहीं कर रही है. उनका कहना है कि 19 फरवरी का इंतजार है. जिसमें यह पता चल जाएगा की एसआई भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट कब जारी होगा और कितने अभ्यर्थी इसमें सफल हुए हैं और कितने इसमें फेल हुए हैं.