छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आपने यहां की वोटिंग तो मिलेगा भारी भरकम छूट, लूट सके तो लूट जानिए पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 6:25 PM IST

Lok Sabha Election 2024 गौरेला पेंड्रा मरवाही के व्यापारियों ने मतदान में लोगों की भूमिका बढ़ाने के लिए अनोखी पहल की है.इस पहल में जो ऑफर व्यापारियों ने दिया है,वो तारीफ के काबिल है.आईए जानते हैं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापारियों ने मतदाताओं को क्या ऑफर दिया है.GPM Merchants Voting Offer

Lok Sabha Election 2024
आपने यहां की वोटिंग तो मिलेगा भारी भरकम छूट

गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है.पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा.इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 7 मई को वोटिंग से पहले मतदाताओं को जागरुक करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा में मतदाता जनजागरुकता अभियान चलाया है. लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही में मतदाताओं को मतदान के लिए अलग तरह से प्रेरित किया जा रहा है.लोग मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इसके लिए वोटिंग के एक हफ्ते बाद तक वोटिंग करने वालों को कुछ दुकानों में छूट दी जाएगी.

स्याही दिखाईए छूट पाईए : गौरेला पेंड्रा मरवाही में शत प्रतिशत मतदान के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विशेष पहल की है.चैंबर ने मतदान के प्रति लोगों का उत्साह जगाने के लिए अनोखा ऑफर निकाला है. जिसके तहत 7 मई को मतदान के बाद उंगली में लगी स्याही दिखाने पर सिनेमा हॉल और चुनिंदा होटल्स में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. कुछ मिठाई दुकानों ने भी इस नई पहल में अपनी रजामंदी दी है. ये ऑफर 7 मई से शुरु होकर 14 मई तक चलेगा.

'' लोगों को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए सहमति बनी है. जिसमें सिनेमा घर के मालिकों ने वोट डालने के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर छूट का ऐलान किया है. फिल्म की टिकटों में एक सप्ताह तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. साथ ही कुछ होटल मालिकों ने भी सहमति जताई है. जिसमें मिष्ठान भंडार में खरीदी करने पर छूट मिलेगी.जल्द और भी प्रतिष्ठानों की सूची जारी की जाएगी.'' मनीष केशरी, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स


आपको बता दें कि लोकतंत्र के महापर्व में जिले में खासकर शहरी क्षेत्रों में शत् प्रतिशत मतदान के लिए जीपीएम चेंबर आफ कॉमर्स ने ये पहल की है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने भी मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया है. लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के मतदान दिवस 7 मई को अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरुक किया जा रहा है.वहीं जागरूक करने व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने मतदाता ग्राहकों को 10 फीसदी छूट देने का ऐलान करके कहीं ना कहीं मतदान के प्रति लोगों की रूचि जगाई है.

लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - second phase Voting
बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवार, 18 सौ बैलेट यूनिट की होगी जरुरत - Lok Sabha election 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए ये हैं सुरक्षा तैयारी, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियां तैनात - Rajnandgaon Lok Sabha seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details