गौरेला पेंड्रा मरवाही: बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही का दौरा किया. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के चुनाव प्रचार अभियान में दीपक बैज शामिल हुए. मरवाही में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान पीसीसी चीफ ने दावा किया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने का दावा: महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी होने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कसा है. दीपक बैज ने कहा, "भाजपा ने चुनाव में हार के डर से तीसरी किस्त जारी की है. अब तक 75 फीसदी राशि भी महतारी वंदन में जारी नहीं हुई है. लेकिन जनता समझ चुकी है."
"महतारी वंदन योजना के नाम पर आपने ठगने का काम किया है. किसानों को ठगने का काम किया, महंगाई चरण पर है, बेरोजगारी चरम पर है. इसलिए जनता बदलाव चाहती है. इस समय आप कुछ भी कर लें, इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटों पर जीत कर आ रही है. पहले और दूसरे चरण के मतदान में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है." - दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़
दीपक बाज ने मुख्यमंत्री साय को दी बहस की चुनौती: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को चुनौती है. महंगाई का मुद्दा क्या छोटा मुद्दा है क्या. महंगाई पर बात कर लें, बेरोजगारी पर बात कर लें, किसानों पर बात कर लें, कालेधन पर बात कर लें, रोजगार पर बात कर लें. जिस चौक चौराहे पर मुख्यमंत्री बोलें दीपक बैज मुद्दों के साथ बात करने को तैयार है."