रायपुर:छत्तीसगढ़ में भी अब मेट्रो की तर्ज पर कारोबारी से रंगदारी की डिमांड की जा रही है. पैसे न दिए जाने पर उन्हें मारने के लिए शूटर भी भेजे जा रहे हैं. सुपारी किलिंग की जा रही है. आखिर ऐसी क्या वजह है कि शूटरों का रुख छत्तीसगढ़ की ओर हो गया है. क्यों शूटरों के निशाने पर छत्तीसगढ़ है.
छत्तीसगढ़ में गैंगस्टर्स की दस्तक:पुलिस की एंट्री क्राइम और साइबर यूनिट ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और झारखंड के अमन साहू गैंग के चार शूटर्स को गिरफ्तार किया. इन शूटर्स को छत्तीसगढ़ और झारखंड के दो बड़े कोयला कारोबारी की हत्या की सुपारी मिली थी. इसके बाद यह आरोपी 10 दिनों तक रेकी करते रहे और 27 मई को हत्या करने की योजना बनाई गई. इसके लिए तीन शूटर रायपुर पहुंचे जिन्हें पुलिस ने घटना को अंजाम देने के पहले ही पकड़ लिया. वहीं एक शूटर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान से गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी 2 जून तक पुलिस रिमांड पर है.
शूटर्स से सच उगलवाने की कोशिश में पुलिस:इस मामले में पुलिस फिलहाल शूटर्स से पूछताछ कर रही है. उनके लिंक कहां कहां है उसकी जानकारी हासिल की जा रही है. यह बात भी सामने आ रही है कि झारखंड में उनके द्वारा इस तरह की कितनी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की गई थी.
मामले को लेकर एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि अमन गैंग के लोगों ने कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में गोलीबारी की थी. उस दौरान कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी, इसके बाद इन आरोपियों ने दूसरी बार छत्तीसगढ़ में घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी. लेकिन वह किसी घटना को अंजाम देते, उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. चार शूटर्स को गिरफ्तार किया गया.-लखन पटले, एएसपी, रायपुर