ETV Bharat / state

नए डीजीपी का ऐलान जल्द, रेस में अरूण देव आगे, पवन देव, हिमांशु गुप्ता के नाम पर भी चर्चा - DGP NAME WILL BE ANNOUNCED SOON

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी कौन होंगे इसका ऐलान जल्द ही सरकार की ओर से किया जाएगा.

name will be announced soon
रेस में अरूण देव आगे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2024, 7:27 PM IST

रायपुर: वर्तमान में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा हैं. जल्द ही उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार अब नए डीजीपी की तलाश में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ का डीजीपी बनने की रेस में तीन नाम फिलहाल शामिल हैं. जिसमें वरिष्ठ आईपीएस अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है. सूत्रों की मानें तो इस रेस में सबसे आगे अरुण देव का नाम है. बाकी के दो नामों पर भी चर्चा चल रही है.
छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी कौन ? : सूत्रों की मानें तो नए डायरेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस के नाम की घोषणा जल्द की जा सकती है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री सचिवालय से इसकी फाइल भी भेजी जा चुकी है. फाइल में केंद्र सरकार को तीन नामों की सूची दी गई है. जिसमें वरिष्ठ आईपीएस अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम है. इन तीनों नामों में अरुण देव नाम सबसे आगे चल रहा है.

अशोक जुनेजा का कार्यकाल हो रहा खत्म: सूत्र बताते हैं कि नाम पर फाइनल मुहर लग चुकी है बस ऐलान होना बाकी है. अशोक जुनेजा का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही नाम का ऐलान हो जाएगा. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को एक गोपनीय प्रस्ताव भी नाम को लेकर भेजा था. जिसका जवाब भी राज्य को मिल चुका है.

डीजीपी की रेस में अरुण देव गौतम सबसे आगे: IPS अरुण देव गौतम संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हैं. अरुण देव गौतम का जन्म 2 जुलाई 1967 को हुआ है. मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. शुरुआती शिक्षा गांव के स्कूल से हासिल की. राजनीति में एमए किया है. 12 अक्टूबर 1992 को उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में नौकरी शुरु की. झीरम घाटी हमले के बाद अरुण देव को बस्तर आइजी बनाकर भेजा गया. 2009 में राजनांदगांव में नक्सली हमले में 29 पुलिस कर्मियों के बलिदान के बाद उन्हें राजनांदगांव का एसपी बनाया गया. डीआइजी बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, सीआइडी, मुख्यमंत्री सुरक्षा, योजना, प्रशासन में महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं.

आईपीएस पवन देव: आईपीएस पवन देव छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस हैं. मूलतः बिहार से आते हैं. उनका जन्म 16 जुलाई 1968 को हुआ है. बीई मैकेनिकल की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और IPS चुने गए. आईपीएस की नौकरी करते हुए बिलासपुर यूनिवर्सिटी से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की.

आईपीएस हिमांशु गुप्ता: आईपीएस हिमांशु गौतम का जन्म 30 जून 1969 को हुआ. बीई इलेक्ट्रानिक्स से बीए करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की. 10 जनवरी 1995 को भारतीय पुलिस सेवा में नौकरी शुरु की. सरगुजा और दुर्ग रेंज के आइजी होने के साथ हिमांशु गुप्ता धमतरी, कोरबा, जगदलपुर आदि जिलों के एसपी रह चुके हैं. दुर्ग आइजी रहते हुए एडीजी के पद पर प्रमोट हुए.

छत्तीसगढ़ डीजीपी से क्यों नाराज हुआ हाईकोर्ट, सीआईडी इंस्पेक्टर की क्या थी ख्वाहिश - High Court gave notice to DGP
नक्सलवाद के खात्मे के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर नक्सल ऑपरेशन पर की रिव्यू मीटिंग
Chhattisgarh High Court: सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में हाई कोर्ट का डीजीपी को नोटिस, महिलाओं को प्लाटून कमांडर के लिए पात्र माना

रायपुर: वर्तमान में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा हैं. जल्द ही उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार अब नए डीजीपी की तलाश में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ का डीजीपी बनने की रेस में तीन नाम फिलहाल शामिल हैं. जिसमें वरिष्ठ आईपीएस अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है. सूत्रों की मानें तो इस रेस में सबसे आगे अरुण देव का नाम है. बाकी के दो नामों पर भी चर्चा चल रही है.
छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी कौन ? : सूत्रों की मानें तो नए डायरेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस के नाम की घोषणा जल्द की जा सकती है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री सचिवालय से इसकी फाइल भी भेजी जा चुकी है. फाइल में केंद्र सरकार को तीन नामों की सूची दी गई है. जिसमें वरिष्ठ आईपीएस अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम है. इन तीनों नामों में अरुण देव नाम सबसे आगे चल रहा है.

अशोक जुनेजा का कार्यकाल हो रहा खत्म: सूत्र बताते हैं कि नाम पर फाइनल मुहर लग चुकी है बस ऐलान होना बाकी है. अशोक जुनेजा का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही नाम का ऐलान हो जाएगा. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को एक गोपनीय प्रस्ताव भी नाम को लेकर भेजा था. जिसका जवाब भी राज्य को मिल चुका है.

डीजीपी की रेस में अरुण देव गौतम सबसे आगे: IPS अरुण देव गौतम संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हैं. अरुण देव गौतम का जन्म 2 जुलाई 1967 को हुआ है. मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. शुरुआती शिक्षा गांव के स्कूल से हासिल की. राजनीति में एमए किया है. 12 अक्टूबर 1992 को उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में नौकरी शुरु की. झीरम घाटी हमले के बाद अरुण देव को बस्तर आइजी बनाकर भेजा गया. 2009 में राजनांदगांव में नक्सली हमले में 29 पुलिस कर्मियों के बलिदान के बाद उन्हें राजनांदगांव का एसपी बनाया गया. डीआइजी बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, सीआइडी, मुख्यमंत्री सुरक्षा, योजना, प्रशासन में महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं.

आईपीएस पवन देव: आईपीएस पवन देव छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस हैं. मूलतः बिहार से आते हैं. उनका जन्म 16 जुलाई 1968 को हुआ है. बीई मैकेनिकल की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और IPS चुने गए. आईपीएस की नौकरी करते हुए बिलासपुर यूनिवर्सिटी से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की.

आईपीएस हिमांशु गुप्ता: आईपीएस हिमांशु गौतम का जन्म 30 जून 1969 को हुआ. बीई इलेक्ट्रानिक्स से बीए करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की. 10 जनवरी 1995 को भारतीय पुलिस सेवा में नौकरी शुरु की. सरगुजा और दुर्ग रेंज के आइजी होने के साथ हिमांशु गुप्ता धमतरी, कोरबा, जगदलपुर आदि जिलों के एसपी रह चुके हैं. दुर्ग आइजी रहते हुए एडीजी के पद पर प्रमोट हुए.

छत्तीसगढ़ डीजीपी से क्यों नाराज हुआ हाईकोर्ट, सीआईडी इंस्पेक्टर की क्या थी ख्वाहिश - High Court gave notice to DGP
नक्सलवाद के खात्मे के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर नक्सल ऑपरेशन पर की रिव्यू मीटिंग
Chhattisgarh High Court: सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में हाई कोर्ट का डीजीपी को नोटिस, महिलाओं को प्लाटून कमांडर के लिए पात्र माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.