रायपुर:छत्तीसगढ़ के मंत्री टंक राम वर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया. वर्मा ने कहा-मोदी जी की गारंटी को धरातर पर लाने के लिए विष्णुदेव सरकार जी जान से जुटी हुई है. महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं को 8 मार्च को मिलेगी. किसानों को धान बोनस के अंतर की राशि 12 मार्च को दी जाएगी.
मंत्री टंक राम वर्मा का कांग्रेस पर तंज, कहा- बृजमोहन अग्रवाल का नाम सुनते ही कांग्रेस को सांप सूंघ गया
Tank Ram Verma Jibe At Congress छत्तीसगढ़ के मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस के जीत के दावे पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल का नाम सुनते ही कोई लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 4, 2024, 11:46 AM IST
|Updated : Mar 4, 2024, 12:06 PM IST
चुनाव लड़ने कांग्रेस के पास नहीं कोई उम्मीदवार:लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल के नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस को सांप सूंघ गया है. कोई लड़ने वाला तैयार नहीं है. धरपकड़ कर लोगों को चुनाव लड़ने तैयार किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है. इस बार 400 के पार सीटें भाजपा जीतेगी.
रायपुर लोकसभा चुनाव में बनेगा रिकॉर्ड: कांग्रेस के ज्यादा सीटें जीतने के दावे पर मंत्री ने कहा- रायपुर लोकसभा सीट पर भाजपा इस बार रिकॉर्ड मतों से जीतेगी. इतिहास में पहली बार ऐसा होगा. बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली सीईसी की बैठक में शामिल होने से पहले बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा में चुनाव में खड़ा करने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्हें बली का बकरा बनाया गया.