मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: इन दिनों नेता चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग तरीका अख्तियार कर रहे हैं. इस बीच मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के खड़गवां इलाके में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ट्रैक्टर चलाते नजर आए. इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संजय अग्रवाल भी ट्रैक्टर पर नजर आए.
छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की ट्रैक्टर राइड, चुनावी बिसात का ये रंग भी देखिए - Cg minister riding tractor - CG MINISTER RIDING TRACTOR
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी मनेन्द्रगढ़ में एक नुक्कड़ सभा में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ट्रक्टर पर सवार हो सभा में पहुंचे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 13, 2024, 9:57 PM IST
कार छोड़ ट्रैक्टर पर सवार हुए छत्तीसगढ़ के मंत्री:दरअसल, एमसीबी के खड़गवां के शिवपुर बाजार में भाजपा की एक नुक्कड़ सभा थी. इस सभा से जाते समय छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मंत्री ओपी चौधरी अपनी लग्जरी कार छोड़कर ट्रैक्टर पर सवार हो गए. इस दौरान आसपास मौजूद लोग मंत्री जी को देखते रह गए. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "मुझे ट्रैक्टर चलाना आता है. मैं खेती किसानी का काम कर चुका हूं. 5 किलो मीटर तक हमने ट्रैक्टर से सफर तय किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिला."
शिवपुर बाजार में नुक्कड़ सभा में शामिल हुए मंत्री: बता दें कि मंत्री श्याम बिहारी को ट्रैक्टर चलाना जानते थे. वो पहले खेती किसानी का काम भी कर चुके हैं. ऐसे में उन्होंने देवाडांड़ से शिवपुर बाजार तक खुद ट्रैक्टर चलाया. इनके पीछे बाइक से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी नारे लगाते हुए आ रहे थे. इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी और श्यामबिहारी जायसवाल शिवपुर बाजार की नुक्कड़ सभा में शामिल हुए. लोगों को छत्तीसगढ़ मंत्री की टैक्टर सवारी से चुनाव प्रचार का तरीका बेहद पसंद आया.