छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन, बीजेपी से बृजमोहन तो कांग्रेस से राजेंद्र साहू ने भरा नामांकन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
RAIPUR LOKSABHA SEAT छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की सीटों के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. रायपुर में बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन कर दिया है. दुर्ग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं दुर्ग में कुछ देर बाद बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. DURG LOK SABHA SEAT
रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने नॉमिनेशन कर दिया है. बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर से नामांकन रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचें और अपना नामांकन दाखिल किया.
बृजमोहन अग्रवाल ने दाखिल कियानामांकन: रायपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी नामांकन रैली में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी संदीप शर्मा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
दुर्ग में कांग्रेस के राजेंद्र साहू ने भरा नामांकन
दुर्ग में कांग्रेस के राजेंद्र साहू ने भरा नामांकन: दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दुर्ग के गंज मंडी में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर नामांकन रैली निकालेंगे. जिसके बाद दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस रैली में कांग्रेस के छग प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत दिग्गज नेता शामिल होंगे.
दुर्ग से विजय बघेल की नामांकन रैली:दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के पहले दुर्ग लोकसभा के 9 विधानसभा के तमाम भाजपा कार्यकर्ता मानस भवन में इकट्ठे होंगे. इसके बाद एक आम सभा भी होगी. इस नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत कैबिनेट मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.