छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव सेकेंड फेज वोटिंग LIVE UPDATES: शाम पांच बजे तक कुल 72.13 प्रतिशत वोटिंग - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION PHASE 2
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव फेज 2

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:12 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:19 PM IST

17:54 April 26

छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक बंपर वोटिंग, कुल तीन सीटों पर 72.13 प्रतिशत वोटिंग

रायपुर: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ में वोटरों ने जमकर वोटिंग की है. छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में मतदान का प्रतिशत 72.13 फीसदी रहा. कांकेर में सबसे ज्यादा 73.50 वोटिंग हुई. महासमुंद में 71.13 फीसदी मतदान हुआ. राजनांदगांव में 71.87 फीसदी वोटिंग देखने को मिली.

छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक कुल 72.13 फीसदी मतदान

  1. कांकेर लोकसभा सीट: 73.50 फीसदी वोटिंग
  2. महासमुंद लोकसभा सीट: 71: 13 प्रतिशत वोटिंग
  3. राजनांदगांव में कुल 71.87 फीसदी मतदान

15:48 April 26

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, दोपहर तीन बजे तक 63.92 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बंपर वोटिंग का सिलसिला जारी है. तीन सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में कुल मिलाकर वोटिंग प्रतिशत दोपहर तीन बजे तक 63.92 फीसदी हो गया है. यहां दोपहर तीन बजे तक 63.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

  1. महासमुंद लोकसभा सीट - 63.30 प्रतिशत मतदान
  2. कांकेर लोकसभा सीट - 67.50 फीसदी वोटिंग
  3. राजनांदगांव लोकसभा सीट - 61.34 फीसदी वोटिंग

13:39 April 26

छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक तीन लोकसभा सीटों पर 53.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कांकेर लोकसभा- 60.15 प्रतिशत मतदान

महासमुंद- 52.06 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव- 47.82 प्रतिशत मतदान

13:21 April 26

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ की धक्कामुक्की और बदतमीजी: भूपेश बघेल

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मतदान केंद्र में जाने से रोकने का भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप. टेड़ेसरा मतदान केन्द्र में आपस में भीड़े कांग्रेस-बीजेपी के घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान. भूपेश बघेल बोले- "भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ की धक्का-मुक़्क़ी,मुझे मतदान केंद्र में घुसने से रोका, मेरे साथ बदतमीजी भी की. जिसके कारण हुआ विवाद. मैंने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है."

13:18 April 26

भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने लोहार में किया मतदान

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने लोहारा के आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल में पत्नी के साथ डाला वोट.

12:42 April 26

गरियाबंद: चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली

गरियाबंद: चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली. सर्विस राइफल से सिर पर गोली मारकर की आत्महत्या. पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की घटना. प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था जवान. मध्यप्रदेश के राजपुर के जवान जियालाल पंवार की हुई मौत. 34वीं बटालियन की ए कंपनी में पदस्थ था जवान. लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आया हुआ था छत्तीसगढ़. जांच में जुटे अधिकारी.

12:33 April 26

राजनांदगांव में टेड़ेसरा पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

राजनांदगांव ब्रेकिंंग: टेड़ेसरा के मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर हाथापाई करने का आरोप लगाया. भाजपा का आरोप सरपंच और उपसरपंच के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ मारपीट की.

12:07 April 26

कांकेर में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगाए

कांकेर:नक्सलियों ने बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार की बात लिखी. नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की अपील ग्रामीणों से की. मरबेड़ा मतदान केंद्र से 1 से डेढ़ किलोमीटर नक्सलियों ने बैनर बांधे. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के नारे के बाद भी कांग्रेस में मतदाता बढ़चढ़ कर वोट दे रहे हैं. कांकेर में 11 बजे तक 17.53 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:01 April 26

कवर्धा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल

कवर्धा:हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कांग्रेसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. बैगा बाहुल्य क्षेत्र चिंयाडाड़ मतदान केंद्र से 100 मीटर पहले हाईटेंशन तार के नीचे कांग्रेसी पंडाल लगाए हुए थे. इसी दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आने से कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने कांग्रेसियों को हाईटेंशन तार के नीचे पंडाल लगाने से किया था मना, चिंयाडाड़ गांव की घटना कुकदुर थाना का मामला.

11:40 April 26

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक तीन लोकसभा सीटों पर 35.47 प्रतिशत मतदान

कांकेर लोकसभा- 39.38

महासमुंद- 34.43

राजनांदगांव- 32.99

11:20 April 26

कवर्धा कलेक्टर ने पत्नी और मां के साथ लाइन में लग कर किया मतदान

कबीरधाम जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपनी पत्नी और मां के साथ आदर्श मतदान केंद्र गंगा नगर पहुंचकर मतदान किया. कलेक्टर लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ सन्दीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौडों, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा नायक ने भी इस मतदान केंद्र में मतदान किया.

10:16 April 26

पिपरिया के 183 नंबर पोलिंग बूथ में EVM खराब, कई घंटे खड़े रहने के बाद घर लौटे वोटर्स

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा के कबीरधाम जिले में पिपरिया के 183 मतदान केंद्र के EVM में आई खराबी. सुबह 9 बजे से EVM में तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से मतदान 1 घंटा रहा प्रभावित. वोट देने आए वोटर्स धूप में हुए परेशान. कई मतदाता वापस घर लौटे. काफी देर बाद दूसरी ईवीएम लाकर शुरू की गई वोटिंग.

09:37 April 26

सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों पर 15.42 प्रतिशत मतदान

रायपुर: छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर मतदान चल रहा है. सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों पर 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है.

राजनांदगांव- 14.59 प्रतिशत

कांकेर- 17.53 प्रतिशत

महासमुंद- 14.33 प्रतिशत

09:28 April 26

भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय वोट डालने से पहले कर रहे मंदिरों के दर्शन

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय वोट डालने से पहले कर रहे पूजा अर्चना. नगर के प्रमुख मंदिरों में परिवार के साथ पहुंच कर ले रहे आशीर्वाद.

09:05 April 26

कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कोरर में किया मतदान

कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. गृह ग्राम कोरर के मतदान केंद्र में परिवार के साथ पहुंचकर वोट डाला. कांकेर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने सुबह 7 बजे शहर के आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंदपारा में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया. मतदान करने के बाद हम साथ-साथ हैं सेल्फी कॉर्नर में फोटो भी खिंचवाई. कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले के मतदाताओं से चुनाव में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की.

08:59 April 26

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा में किया मतदान

कवर्धा- डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा में मतदान करने पहुंचे. डिप्टी सीएम शर्मा ने छत्तीसगढ़ सभी लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया.

08:57 April 26

बालोद मतदान केंद्र में जल संरक्षण का संदेश, 90 साल की व्हील चेयर पर बैठकर पहुंची वोट डालने

बालोद: मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके मतदान को विशेष बनाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के कोलिहामार में संगवारी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां 90 वर्ष की बिसोनी बाई महमल्ला व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची. संगवारी मतदान केंद्र में महिलाओं की टीम काम कर रही है. आकर्षक सेल्फी जोन बनाए गए हैं. सबसे बड़ी बात यह कि यहां पर जल सररक्षण का संदेश देते हुए प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

08:21 April 26

कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने किया मतदान, मंदिर दर्शन के बाद पहुंचे वोट डालने

कांकेर: भाजपा प्रत्याशी भोजराज पहुंचे मतदान केंद्र. परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र. अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के मतदान केंद्र में किया मतदान.

08:17 April 26

सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़वासियों से की मतदान की अपील

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया- इस वीडियो में उन्होंने कहा-" भाइयों और बहनों को जोहार, राम-राम, नमस्कार लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है. मैं इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटियों के अनुरूप विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें."

08:06 April 26

धमतरी में गर्मी को देखते हुए सुबह से पोलिंग बूथ पर लगी वोटर्स की लाइन

धमतरी में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया. गर्मी को देखते हुए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन लग गई है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. जिले में कुल 753 केंद्र बनाया गया. जिले के 6 लाख 30 हजार 802 मतदाता करेंगे वोट. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम.

07:57 April 26

गरियाबंद के धुर नक्सल क्षेत्र आमामोरा, ओढ़ में वोटिंग शुरू

गरियाबंद:कड़ी सुरक्षा के बीच गरियाबंद जिले के आमामोरा, ओढ़ में मतदान शुरू. धुर नक्सल क्षेत्र 12सौ फीट ऊंची पहाड़ी पर बसे गांव में हो रही वोटिंग. दोनों मतदान केन्द्रों में 1 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग. 24 अप्रैल से मतदाताकर्मी हेलीकॉप्टर से पहुंच धुर नक्सल क्षेत्र. दोपहर 3 बजे तक चलेगा मतदान.

07:34 April 26

कवर्धा इलेक्शन अपडेट: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने किया मतदान, भूपेश बघेल पर बोला हमला

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा में डाला वोट

राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत कवर्धा जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने मतदान किया.

07:28 April 26

कांकेर लोकसभा सीट: भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग वोट देने से पहले पहुंचे मंदिर

कांकेर में सुबह से वोटर्स की लंबी लाइन

कांकेर- भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग मतदान से पूर्व पहुंचे मंदिर. पूरे परिवार के साथ पहुंचे मंदिर. अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा में शीतलमाता मंदिर किया पूजा अर्चना. थोड़ी देर में करेंगे मतदान.

07:20 April 26

कांकेर चुनाव में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने 100 कंपनियां तैनात

कांकेर में सुरक्षा के लिए 100 कंपनियां तैनात

कांकेर इलेक्शन अपडेट: कांकेर लोकसभा सीट सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. चुनाव से पूर्व 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए थे.ऐसे में नक्सलियों की बौखलाहट को ध्यान में रखकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने ETV भारत को बताया कि कांकेर जिले में सुरक्षा के लिहाज से 100 कंपनियां तैनात की गई है. नक्सल प्रभावित इलाके में 3 लेयर की सुरक्षा बनाई गई हैं.

07:03 April 26

कवर्धा में शुरू हुई वोटिंग, जिले में बनाए गए 804 पोलिंग बूथ

कवर्धा में मतदान शुरू

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कबीरधाम जिले में मतदान शुरू. शाम 5 बजे तक मतदान. कबीरधाम जिले में बनाया गया है 804 मतदान केंद्र. 54 संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील मतदान केंद्र. मतदाताओं की कुल संख्या 06 लाख 53 हजार 438. पुरुष मतदाता की संख्या 3 लाख 25 हजार 353, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 28 हजार 83 . राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद.

06:59 April 26

कांकेर में शुरू हुआ मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन

कांकेर लोकसभा सीट एक नजर में...

कांकेर लोकसभा के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीट आती हैं. कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल, सिहावा, संजारी बालोद, डोंडी लोहारा और गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र आते हैं. कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग है. सभी क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं. सिहावा, संजारी बालोद, डोंडी लोहारा और गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. कांकेर में कुल 2090 मतदान केंद्र हैं और इस सीट से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.

कांकेर लोकसभा सीट में कुल वोटरों की संख्या: कुल 16,54,440 मतदाता है, जिनमें 8,09,001 पुरुष और 8,45,421 महिला मतदाता हैं.

2019 में कांकेर सीट में वोटिंग प्रतिशत 74.27 था.

कांकेर लोकसभा में 9 मतदान केंद्र अति संवेदनशील होने की वजह से यहां के मतदान दल को हेलीकॉप्टर की सहायता से पहुंचाया गया.

नक्सल गतिविधियों के चलते कुल 20 पोलिंग बूथ को शिफ्ट किया गया है.

06:28 April 26

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान

कांकेर: कांकेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से होगा शुरू. दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान. नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते चप्पे चप्पे पर जवान तैनात.

12:01 April 25

SECOND PHASE VOTING LIVE

रायपुर:छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए वोटिंग है. तीनों लोकसभा सीटों पर टफ फाइट है. इस चरण में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सांसद संतोष पांडेय और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में कुल मतदाता:दूसरे चरण के चुनाव में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों पर कुल 52,84,938 वोटर्स हैं. जिनमें 26,05,350 पुरुष वोटर्स हैं, 26,79,528 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 60 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 51,306 है. राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 68 हज़ार 21 है. महासमुंद लोकसभा में कुल मतदाता 17 लाख 62 हज़ार 477 है. कांकेर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 54 हजार 440 है.

तीन लोकसभा सीटों में कुल मतदान केंद्र:तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 6567 मतदान केंद्र हैं. 458 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. 23 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं.

कहां कितने बजे मतदान:राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में चार जिले हैं. कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव और मोहला मानपुर है. इस सीट में राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, खुज्जी, मोहला मानपुर, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा आते हैं. राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग है. बाकी क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान है.

कांकेर लोकसभा सीट पर अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है. सिहावा, संजारी बालोद, गुंडरदेही और डौंडीलोहारा में सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान है.

महासमुंद लोकसभा सीट की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत 9 बूथों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान है. सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरुद, धमतरी में सुबह 7 से 6 बजे तक वोटिंग का समय है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details