रायपुर :आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है.30 जनवरी 1948 के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी.इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी.महात्मा गांधी भले ही इस दुनिया में नहीं हैं.लेकिन उनके आदर्श और विचार आने वाली पीढ़ियों को सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहते हैं. छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया.
विष्णुदेव साय,सीएम छग :देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी जी के विचार, उनका दर्शन, सत्य एवं अहिंसा पर समर्पित जीवन आज पूरे विश्व के लिए आदर्श है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस : "खुद में वो बदलाव बनिये, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं- महात्मा गांधी" त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति, दुनिया को अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन।