छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के नेताओं ने महात्मा गांधी को किया नमन, पुण्यतिथि पर आदर्शों को किया याद - Remember Mahatma Gandhi

Chhattisgarh leaders Remember Mahatma Gandhi छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया.महात्मा गांधी को प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Mahatma Gandhi on his death anniversary
छत्तीसगढ़ के नेताओं ने महात्मा गांधी को किया नमन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 6:32 PM IST

रायपुर :आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है.30 जनवरी 1948 के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी.इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी.महात्मा गांधी भले ही इस दुनिया में नहीं हैं.लेकिन उनके आदर्श और विचार आने वाली पीढ़ियों को सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहते हैं. छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया.

विष्णुदेव साय,सीएम छग :देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी जी के विचार, उनका दर्शन, सत्य एवं अहिंसा पर समर्पित जीवन आज पूरे विश्व के लिए आदर्श है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस : "खुद में वो बदलाव बनिये, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं- महात्मा गांधी" त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति, दुनिया को अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन।

भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं। महात्मा गांधी जी ने देश में शांति एवं भाईचारा बनाए रखने हेतु सदैव प्रयास किए, बापू के रास्तों पर चलकर ही हम देश में समरसता और सौहार्द बनाए रख सकते हैं।

टीएस सिंहदेव,पूर्व डिप्टी सीएम छग : विश्व को सत्य और अहिंसा की शक्ति से अवगत कराने वाले, जिस साम्राज्य में सूर्यास्त नहीं होता था उसे भारत के बाहर जाने का रास्ता दिखाने वाले, हमारे परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन। उनका जीवन और शिक्षा समस्त विश्व के कल्याण के लिए एक पथप्रदर्शक है।

श्यामबिहारी जायसवाल,कैबिनेट मंत्री :त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति, दुनिया को अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।।

ABOUT THE AUTHOR

...view details