छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Tue Sep 24 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 24, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 11:00 PM IST

10:58 PM, 24 Sep 2024 (IST)

दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ का हड़ताल डेढ़ माह से जारी, भरी बरसात में आंदोलन के लिए मजबूर - forest workers strike

छत्तीसगढ़ के वन कर्मचारी अपनी 9 सुत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर 11 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का कहना है कि "सरकार की वादाखिलाफी के चलते उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. जानिए वन कर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों में कौन कौन से मांग शामिल हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FOREST WORKERS STRIKE IN RAIPUR

10:49 PM, 24 Sep 2024 (IST)

पांवद्वार के गांववाले पहुंचे कलेक्ट्रेट, चीन युद्ध के समय बने स्कूल में पढ़ने को बेबस हैं बच्चे - Villagers of Paanvdwar

धमतरी के नगरी इलाके में पांवद्वार है. यहां साल 1965 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बनाया गया था. 1965 में बने पांवद्वार सरकारी स्कूल की हालत अब जर्जर हो चुकी है. बावजूद इसके इसी स्कूल में आज भी बच्चों की क्लास लगाई जाती है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DHAMTARI

10:49 PM, 24 Sep 2024 (IST)

खैरागढ़ में शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिक बच्चों से करा रहे थे तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार - Khairagarh liquor smuggling gang

अवैध शराब को लेकर खैरागढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खैरागढ़ पुलिस ने नाबालिक बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 50,000 रूपए कीमत के शराब जब्त किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - POLICE EXPOSED LIQUOR SMUGGLING

09:53 PM, 24 Sep 2024 (IST)

DME छत्तीसगढ़ ने NEET 2024 दूसरे राउंड की काउंसलिंग की तारीख आगे बढ़ाई - NEET 2024 second round counseling

छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने नीट यूजी 2024 के दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की तारीख आगे बढ़ा दी है. डीएमई ने इसके साथ ही काउंसिंलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रिवाइज्ड टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. अगर आपको भी दूसरे राउंड की काउसिलिंग में शामिल होना था तो फिर यहां से नई समय सारिणी देखें. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DME CHHATTISGARH

09:45 PM, 24 Sep 2024 (IST)

कांकेर के कलेक्टर जनदर्शन में उमड़ी भीड़, अपनी समस्या लेकर पहुंचे सैंकड़ों ग्रामीण - public hearing in Kanker

कांकेर कलेक्टर ऑफिस परिसर में में आज जनदर्शन लगाया गया. इस दौरान कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों की भीड़ देख कर ऐसा लगा मानों जिले में समस्यों का अंबार लग गया हो. लोग नक्सल प्रभावित अंदुरुनी क्षेत्रों से भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. उन सभी ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और मांगों को जल्द पूरा करने गुहार लगाई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - COLLECTOR JAN DARSHAN IN KANKER

09:40 PM, 24 Sep 2024 (IST)

अमलेश्वर नगरपालिका को मिली बड़ी सौगात, डेढ़ करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन - Durg MP Vijay Baghel

BHOOMIPUJAN OF DEVELOPMENT WORKS दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अमलेश्वर नगरपालिका के विकास को गति देने के लिए 30 कार्यों का भूमि पूजन किया. इस दौरान विजय बघेल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BHOOMIPUJAN OF DEVELOPMENT WORKS

09:33 PM, 24 Sep 2024 (IST)

रेणुका सिंह ने बताया कब होगी मंत्रियों की नियुक्ति, खुद को लेकर कही बड़ी बात - BJP MLA Renuka Singh

BJP MLA Renuka Singh छत्तीसगढ़ में बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनकी जगह किसी और को मंत्री नहीं बनाया गया.लिहाजा अब भी प्रदेश में दो मंत्रियों की गुंजाइश बाकी है.इसे लेकर अब पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रेणुका सिंह ने बयान दिया है. Appointment of ministers | Read More

ETV Bharat Live Updates - RENUKA SINGH STATEMENT

09:00 PM, 24 Sep 2024 (IST)

स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश - health center

Employees found missing सरगुजा संभाग के संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ अनिल शुक्ला ने बलरामपुर रामानुजगंज के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार भी लगी. issuing show cause notice | Read More

ETV Bharat Live Updates - EMPLOYEES FOUND MISSING

08:32 PM, 24 Sep 2024 (IST)

फाइनेंस की बाइक को फर्जी तरीके से बेचने का धंधा, ठग गिरोह के दो आरोपी अरेस्ट - Thug gang arrested

Accused of thug gang arrested कांकेर पुलिस ने फाइनेंस की बाइक को दूसरे को बिना कागज के बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को 17 गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है.business of fraudulently selling finance bikes | Read More

ETV Bharat Live Updates - ACCUSED OF THUG GANG ARRESTED

08:14 PM, 24 Sep 2024 (IST)

हॉस्पिटल प्रबंधन पर बिना अनुमति पेड़ काटने का आरोप, अफसर ने दिया कार्रवाई का भरोसा - illegal cutting of trees

Allegation of illegal cutting कोरिया जिले के पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेड़ों की अवैध कटाई का आरोप प्रबंधन पर लगा है.मामला सामने आने के बाद संयुक्त स्वास्थ्य संचालक ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.Illegal cutting of trees | Read More

ETV Bharat Live Updates - ALLEGATION OF ILLEGAL CUTTING

07:59 PM, 24 Sep 2024 (IST)

जब एक साथ जली चिताएं तो रो पड़ा पूरा गांव, आसमान से बरसी मौत के बाद मातम - Mourning in Rajnandgaon

Death By Lightning In Joratarai राजनांदगांव में मंगलवार को उस वक्त मातम पसर गया. जब आकाशीय बिजली के कहर में मारे गए आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. इमें पांच बच्चे और तीन पुरुष का को अंतिम विदाई दी गई. एक साथ चिताएं जलने पर पूरा गांव रो पड़ा | Read More

ETV Bharat Live Updates - DEATH BY LIGHTNING IN JORATARAI

07:33 PM, 24 Sep 2024 (IST)

जंगल में आराम फरमाने के बाद हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कोरबी सर्किल में फसलों को किया चौपट - Elephants destroyed crops

कोरबा के कटघोरा वन मंडल के जंगलों में हाथियों ने आराम फरमाने के बाद फिर से उत्पात मचाना शुरु कर दिया है. आराम फरमाने के बाद आज भोजन की तलाश में निकले हाथियों के दल ने कोरबी सर्किल में फसलों को निशाना बनाया. हाथियों ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ELEPHANTS CREATED HAVOC IN KORBA

07:35 PM, 24 Sep 2024 (IST)

मैनपाट में गूंजा बोतल हंडी फोड़ दो, हडिया दारू छोड़ दो, महिलाओं ने नशे के खिलाफ खोलो मोर्चा - Women started de addiction campaign

छत्तीसगढ़ के शिमला यानी मैनपाट की महिलाओं ने भी अब नशा मुक्ति अभियान छेड़ दिया है. सैकड़ों कि संख्या में महिलाओं ने लाठी डंडा पकड़कर क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर रैली निकाली और नशा मुक्ति का संदेश दिया. चैनपुर ग्राम पंचायत की महिलाओं ने नशा मुक्ति से जुड़े नियम कानून का पालन करवाने और निगरानी के लिए नशामुक्ति निगरानी समिति भी बनाई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DE ADDICTION CAMPAIGN IN CHAINPUR

07:29 PM, 24 Sep 2024 (IST)

स्टील सिटी भिलाई के अस्पताल में बदमाशों का बवाल, गुस्साए डॉक्टरों ने खोला मोर्चा - DOCTORS PROTEST IN DURG

भिलाई के सुपेला स्थित शास्त्री अस्पताल में मंगलवार की सुबह हुई तोड़फोड़ के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने काम बंद कर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है. डॉक्टरों ने खुद को असुरक्षित बताते हुए अस्पताल परिसर में 24 घंटे कम से कम दो पुलिसकर्मी तैनात रखने की मांग की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BHILAI DOCTORS PROTEST

06:42 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बैगा गुनिया लड़ेंगे टीबी से लड़ाई, मरीजों की पहचान कर भेजेंगे अस्पताल, परंपरागत वैद्य की मिली है उपाधि - Baiga Guniya will fight against TB

गांव देहात में झाड़ फूंक से लोगों का इलाज करने वाले बैगा गुनिया पर सरकार ने बड़ा भरोसा जताया है. टीबी के खिलाफ चल रहे अभियान में अब ये बैगा और गुनिया बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATTISGARH BAIGA GUNIYA

06:27 PM, 24 Sep 2024 (IST)

तंत्र साधना के लिए खोदी गई थी कब्र, दो आरोपी गए जेल - Grave dug Case

Grave dug for Tantra Sadhana छुरा थाना क्षेत्र में कब्र खोदने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.दोनों ने पुलिस के सामने कब्र के साथ छेड़खानी करने की बात स्वीकारी है. दोनों आरोपियों ने तंत्र साधना के लिए इस तरह की हरकत की थी.Police sent accused to jail | Read More

ETV Bharat Live Updates - GRAVE DUG FOR TANTRA SADHANA

05:28 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बस्तर ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई, जानिए नक्सलगढ़ में खेलों के महाकुंभ का कैसे बनेंगे हिस्सा ? - Know Bastar Olympics

BASTAR OLYMPICS REGISTRATION नारायणपुर में बस्तर ओलंपिक को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी. 14 साल से 17 साल आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकेंगे. इसके अलावा 17 साल से ऊपर के प्रतियोगी भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे | Read More

ETV Bharat Live Updates - BASTAR OLYMPICS REGISTRATION

05:12 PM, 24 Sep 2024 (IST)

सांप को मृत्युदंड, सर्पदंश से युवक की मौत के बाद लोगों ने चिता पर जिंदा सांप को जलाया - Villagers Burned Live Snake On Pyre

Villagers Burned Live Snake On Pyre छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक अजीब मामला सामने आया. यहां गांव में एक युवक को सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों और गांव के लोगों ने सांप को ढूंढकर पकड़ा, उसे रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर रखा और फिर युवक के अंतिम संस्कार के दौरान सांप को जिंदा जलती चिता पर डाल दिया.VILLAGERS BURNED LIVE SNAKE | Read More

ETV Bharat Live Updates - SNAKEBITE IN CHHATTISGARH

05:05 PM, 24 Sep 2024 (IST)

तोरवा के पटाखा गोदाम में आग का तांडव, धमाकों की आवाज से गूंजा इलाका - fire in firecracker warehouse

बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके में आज पटाखा गोदाम में आग लग गई. आग लगते ही बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई. पटाखों में रह रहकर हो रहे धमाकों से पूरा इलाका गूंजने लगा. आनन फानन में मौके पर फायर फाइटर की टीम को बुलाया गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FIRECRACKER WAREHOUSE

04:55 PM, 24 Sep 2024 (IST)

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा थीम सॉन्ग लॉन्च, स्वच्छता परमो धर्म: का दिया संदेश - Swachhta Hi Seva Pakhwada

Swachhta Hi Seva Pakhwada छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है.जिसे लेकर एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है.नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने इस सॉन्ग को जनता को समर्पित किया. Theme Song Launch | Read More

ETV Bharat Live Updates - SEVA PAKHWADA THEME SONG

04:19 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बालोद में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, वारदात के बाद आरोपी फरार - Minor Girl Raped in Balod

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BALOD MINOR GIRL RAPE CASE

04:16 PM, 24 Sep 2024 (IST)

लोहारीडीह आगजनी घटना की निष्पक्ष जांच हो, IPS अभिषेक पल्लव पर FIR दर्ज हो: भूपेश बघेल - Loharideeh arson case

पूर्व सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को कवर्धा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने लोहारीडीह घटना में जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात की है. उसके बाद बघेल ने आईपीएस अभिषेक पल्लव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KAWARDHA LOHARIDEEH ARSON CASE

03:39 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बीजापुर के कौशलनार में लाश दफनाने को लेकर बढ़ा विवाद, नाराज लोगों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - Dispute over burial of dead body

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 23 अगस्त को धर्मांतरण को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. कौशलनार गांव में शव दफनाने को लेकर बवाल के बाद घटना के विरोध में धर्म विशेष के लोग सोमवार को सड़कों पर उतरे. धर्म विशेष के लोगों का आरोप है कि ''पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल धक्का मुक्की का केस दर्ज किया है''. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CONTROVERSY OVER BURYING DEAD BODY

01:32 PM, 24 Sep 2024 (IST)

जरिता लैतफलांग सरगुजा दौरे पर, कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, सरकार को भी घेरा - Szarita Laitphlang In Sarguja

Szarita Laitphlang In Sarguja कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग को हाल ही में एआइसीसी ने छत्तीसगढ़ में सहप्रभारी नियुक्त किया है. अब वह सरगुजा का दौरा कर रहीं हैं. उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - जरिता लैतफलांग सरगुजा दौरे पर

01:17 PM, 24 Sep 2024 (IST)

मां के चरित्र पर शक कर की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ये सजा - Life Imprisonment To Son

Korba Court, Korba Court Sentenced कोरबा में मई के महीने में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्यारे बेटे ने खुद इसकी जानकारी अपने पड़ोसी को दी. जिसके बाद पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया. सोमवार को कोर्ट ने मां की हत्या करने वाले हत्यारे बेटे को कड़ी सुजा सुनाई. Korba District and Sessions Court | Read More

ETV Bharat Live Updates - KORBA COURT SENTENCED

12:53 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बलरामपुर रामानुजगंज के नए SP ड्यूटी के पहले ही दिन पहुंचे कन्हर चेकपोस्ट, कहा- क्रिमिनल्स इस रास्ते का ज्यादा करते हैं उपयोग - Balrampur Ramanujganj New SP

BALRAMPUR RAMANUJGANJ NEW SP बलरामपुर रामानुजगंज के नए एसपी वैभव बेंकर रमनलाल सोमवार दोपहर बतौर एसपी कार्यभार संभालने के बाद एक्टिव मोड में आ चुके हैं. एसपी ने रामानुजगंज अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने रामानुजगंज पुलिस को इंटर स्टेट कन्हर चेक पोस्ट पर कड़ाई से चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश भी दिए हैं.SP VAIBHAV BANKER RAMANLAL, KANHAR CHECKPOST | Read More

ETV Bharat Live Updates - KANHAR CHECKPOST

12:21 PM, 24 Sep 2024 (IST)

PWD के निर्माणाधीन सर्किट हाउस में वन विभाग की रेड, मिली बेशकीमती सागौन की लकड़ियां और फर्नीचर बनाने का सामान - GPM Forest Department Raid

GPM FOREST DEPARTMENT RAID गौरेला पेंड्रा मरवाही में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन सर्किट हाउस में वन विभाग की टीम जब पहुंची तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. सर्किट हाउस में काफी मात्रा में सागौन की लकड़ियां और फर्नीचर बनाने के औजार मिले. PWD Gaurela Pendra Marwahi | Read More

ETV Bharat Live Updates - CIRCUIT HOUSE OF PWD GAURELA

11:32 AM, 24 Sep 2024 (IST)

अगले 4 दिन भारी बारिश, आंधी तूफान के साथ बिजली का भी अलर्ट, इसके बाद मौसम की वापसी - Meteorological Department Alert

Meteorological Department Alert छत्तीसगढ़ में आज से अगले 4 दिन भारी बारिश के साथ गरज चमक के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान यदि कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो मौसम देखकर ही बाहर निकलें. उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. Alert for Heavy Rain and Storm | Read More

ETV Bharat Live Updates - ALERT FOR HEAVY RAIN AND STORM

11:06 AM, 24 Sep 2024 (IST)

नाबालिग से उपसरपंच ने किया छेड़छाड़, पुलिस ने लिया ये एक्शन - Kawardha Crime

Kawardha Police Arrests Deputy Sarpanch छत्तीसगढ़ के कवर्धा में नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना हुई है. लड़की के परिजनों ने कवर्धा पुलिस में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए मामले में कार्रवाई की. हैरानी की बात है कि नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले कोई गुंडा बदमाश नहीं बल्कि गांव का उपसरपंच है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KAWARDHA POLICE

09:32 AM, 24 Sep 2024 (IST)

सीएम विष्णुदेव साय की NSS के लिए बड़ी घोषणा, दुष्कर्म पर दिए प्रदीप मिश्रा के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया - NSS foundation day

CM Sai big announcement सीएम विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर बड़ी घोषणा की.सीएम साय ने एनएसएस के लिए दी जाने वाली राशि 13 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी है.साथ ही साथ दुष्कर्म को लेकर दिए पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर भी अपनी बात रखी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CM SAI BIG ANNOUNCEMENT

09:02 AM, 24 Sep 2024 (IST)

बांग्लादेशी शरणार्थियों को कोरबा में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधा, कहा- कैसे रह रहे हमें ही पता है - Bangladeshi Refugees Problems

BANGLADESHI REFUGEES PROBLEMS छत्तीसगढ़ के कोरबा कलेक्टर के जनदर्शन में बांग्लादेशी शरणार्थी महिलाएं पहुंची. महिलाओं ने बताया कि 40 साल पहले हमें बसाया गया. लेकिन उसके बाद से किसी ने हमारी सुध नहीं ली. बांग्लादेशी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पार्षद हमें कलेक्टर के पास भेज रहे हैं कलेक्टर, नगर निगम में जाने को कह रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BANGLADESHI REFUGEES IN KORBA

07:48 AM, 24 Sep 2024 (IST)

सिम्स में वित्तीय अनियमितता, डीन और चिकित्सा अधीक्षक निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई - CIMS Dean and MS Suspended

Financial Irregularities in CIMS छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में सिम्स के डीन और चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित कर दिया है. Health Minister Shyam Bihari Jaiswal financial irregularities in SIMS Dean and Medical Superintendent suspended action by Health Minister | Read More

ETV Bharat Live Updates - सिम्स में वित्तीय अनियमितता

07:46 AM, 24 Sep 2024 (IST)

तिरुपति लड्डू विवाद: नवरात्र से पहले डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच - Tirupati Laddu Row

Tirupati Laddu controversy, Tirupati Laddu Row तिरुपति लड्डू विवाद के बाद छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद की अब जांच होगी. आने वाले शारदीय नवरात्र को देखते हुए डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के प्रसाद की जांच की जा रही है. Bamleshwari Devi Temple Dongargarh | Read More

ETV Bharat Live Updates - मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रसाद की जांच
Last Updated : Sep 24, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details