ETV Bharat / state

धान खरीदी से पहले किसान परेशान, समिति प्रबंधक को हटाने की मांग

सूरजपुर के किसान अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे.

Paddy Procurement Chhattisgarh
सूरजपुर के किसान परेशान (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 10:50 AM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो रही है. लेकिन धान खरीदी से पहले सूरजपुर के किसानों ने धान खरीदी में गबन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर एस हर्षवर्धन से शिकायत की. किसानों ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधकों ने उनके साथ ठगी की.

समिति प्रबंधक पर पैसे गबन का आरोप: सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड के कई किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और दवनकरा समिति प्रबंधक पर हेराफेरी कर पैसे गबन करने का आरोप लगाया. किसानों ने बताया कि बीते साल धान खरीदी के बाद उनके खाते में पैसे जमा हुए. उन पैसों को जब वे निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें ये बताया गया कि उनके खाते में पैसे नहीं है. पैसे निकाल लिए गए हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने पैसे निकाले ही नहीं और खाते से पैसे गायब हो गए. किसानों ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधक ने किसानों के लाखों रुपयों की ठगी की है.

सूरजपुर के किसानों ने समिति प्रबंधक पर लगाया ठगी का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

दवनकरा समिति के मैनेजर ने किसानों के 50 हजार से 2 लाख रुपये तक गबन किए हैं. इसके बारे में प्रतापपुर, चंदोरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराए थे. एफआईआर भी कराए थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. कलेक्टर साहब से मिले हैं और कार्रवाई की मांग की: सत्यनारण चौधरी, पीड़ित किसान

500 से ज्यादा किसानों के लाखों रुपये ठगी का आरोप: किसानों ने आरोप लगाया कि डोंकारा समिति के मैनेजर ने एक दो नहीं बल्कि 500 से ज्यादा किसानों की राशि का गबन किया है. किसानों ने दवनकरा समिति के मैनजर को समिति से हटाने की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी की मैनेजर को जल्द से जल्द ना हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

हमारा धान का पैसा गबन हो गया. पास बुक में गलत इंट्री की बात बोलकर पासबुक और आधार कार्ड ले लिए और पैसे गायब कर दिए. जब प्रतापपुर बैंक में पैसे निकालने गए तो उन्होंने बताया कि खाते में पैसे नहीं है. :राजाराम, पीड़ित

समिति प्रबंधक को बर्खास्त करने का निर्देश: बजरंग राम पैकरा, सहायक आयुक्त, सहकारिता सूरजपुर ने बताया कि ग्रामीणों ने दवनकरा समिति के प्रबंधक संतोष नाविक की शिकायत की है. किसानों ने उनकी राशि बैंक से निकालने का आरोप लगाया है. कलेक्टर के निर्देश पर समिति प्रबंधक को बर्खास्त करने के साथ शिकायत सही पाए जाने पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए. बैंक से राशि निकालने का मिलान किया जा रहा है. उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

कोरिया में धान खरीदी की तैयारी, फसल गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंची कलेक्टर
धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन
जगदलपुर में धान खरीदी से पहले राइस मिल पर रेड, जानिए कितना चावल हुआ जब्त ?

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो रही है. लेकिन धान खरीदी से पहले सूरजपुर के किसानों ने धान खरीदी में गबन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर एस हर्षवर्धन से शिकायत की. किसानों ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधकों ने उनके साथ ठगी की.

समिति प्रबंधक पर पैसे गबन का आरोप: सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड के कई किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और दवनकरा समिति प्रबंधक पर हेराफेरी कर पैसे गबन करने का आरोप लगाया. किसानों ने बताया कि बीते साल धान खरीदी के बाद उनके खाते में पैसे जमा हुए. उन पैसों को जब वे निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें ये बताया गया कि उनके खाते में पैसे नहीं है. पैसे निकाल लिए गए हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने पैसे निकाले ही नहीं और खाते से पैसे गायब हो गए. किसानों ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधक ने किसानों के लाखों रुपयों की ठगी की है.

सूरजपुर के किसानों ने समिति प्रबंधक पर लगाया ठगी का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

दवनकरा समिति के मैनेजर ने किसानों के 50 हजार से 2 लाख रुपये तक गबन किए हैं. इसके बारे में प्रतापपुर, चंदोरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराए थे. एफआईआर भी कराए थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. कलेक्टर साहब से मिले हैं और कार्रवाई की मांग की: सत्यनारण चौधरी, पीड़ित किसान

500 से ज्यादा किसानों के लाखों रुपये ठगी का आरोप: किसानों ने आरोप लगाया कि डोंकारा समिति के मैनेजर ने एक दो नहीं बल्कि 500 से ज्यादा किसानों की राशि का गबन किया है. किसानों ने दवनकरा समिति के मैनजर को समिति से हटाने की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी की मैनेजर को जल्द से जल्द ना हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

हमारा धान का पैसा गबन हो गया. पास बुक में गलत इंट्री की बात बोलकर पासबुक और आधार कार्ड ले लिए और पैसे गायब कर दिए. जब प्रतापपुर बैंक में पैसे निकालने गए तो उन्होंने बताया कि खाते में पैसे नहीं है. :राजाराम, पीड़ित

समिति प्रबंधक को बर्खास्त करने का निर्देश: बजरंग राम पैकरा, सहायक आयुक्त, सहकारिता सूरजपुर ने बताया कि ग्रामीणों ने दवनकरा समिति के प्रबंधक संतोष नाविक की शिकायत की है. किसानों ने उनकी राशि बैंक से निकालने का आरोप लगाया है. कलेक्टर के निर्देश पर समिति प्रबंधक को बर्खास्त करने के साथ शिकायत सही पाए जाने पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए. बैंक से राशि निकालने का मिलान किया जा रहा है. उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

कोरिया में धान खरीदी की तैयारी, फसल गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंची कलेक्टर
धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन
जगदलपुर में धान खरीदी से पहले राइस मिल पर रेड, जानिए कितना चावल हुआ जब्त ?
Last Updated : Nov 12, 2024, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.