छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Sat Sep 07 2024 ताजा समाचार - CHHATTISGARH NEWS TODAY SAT SEP 07 2024

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 7, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 9:36 PM IST

09:33 PM, 07 Sep 2024 (IST)

संदीप लकड़ा हत्याकांड के बाद उबला सर्व आदिवासी समाज, 5 घंटे नेशनल हाईवे जाम - Sandeep Lakra murder case

Sandeep Lakra murder case सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासी युवक की हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PROTEST OF ALL TRIBAL COMMUNITIES

09:13 PM, 07 Sep 2024 (IST)

कोरबा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बुका पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जल विहार का लिया आनंद - Supreme Court judge reached Korba

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत और पमिदिघनतम श्री नरसिम्हा शनिवार को कोरबा के पर्यटन स्थल बुका पहुंचे. मेहमानों ने कोरबा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में गिने जाने वाले बुका का प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TOURIST PLACE BUKA

08:38 PM, 07 Sep 2024 (IST)

जंगल से भटककर गांव पहुंचा हिरण का बच्चा, बस्तीवालों ने की मिल्क बॉटल से खातिरदारी - Deer cub reached village

अपनी मां से बिछड़ा हिरण का बच्चा भटकते भटकते बस्ती में पहुंच गया. बस्तीवालों ने जब हिरण के बच्चे को देखा तो उसे दुलारने और पुचकारने लगे. हिरण का बच्चा भूखा था. लोगों ने तुरंत हिरण के बच्चे को बोतल से दूध भी पिलाना शुरु कर दिया. बस्ती में हिरण के बच्चे को देख छोटे छोटे बच्चे काफी खुश हुए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAMANUJGANJ FOREST

07:59 PM, 07 Sep 2024 (IST)

''देश का बेटा और बेटी होने के बजाए कांग्रेस में चले गए दो एथलीट'': अरुण साव, डिप्टी सीएम - Bajrang Punia and Vinesh Phogat

कुश्ती के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों ने कहा कि '' जब हम पहलवानों को सड़क पर घसीटा जा रहा था तब बीजेपी छोड़ सभी दल हमारे साथ रहे''. खिलाड़ियों के इस बयान पर अब सियासत गर्मा गई है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि ''दोनों खिलाड़ी देश का बेटा बेटी होने के बजाए कांग्रेस में चले गए दो एथलीट.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates - WRESTLING PLAYERS

07:36 PM, 07 Sep 2024 (IST)

मवेशी तस्करों पर भारी पड़ रहा ऑपरेशन शंखनाद, झारखंड सीमा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Operation Shankhnaad

Operation Shankhnaad ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा के डंडगांव में छापा मारा. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में आस्ता,लोदाम,मनोरा के साथ रक्षित पुलिस लाइन 45 अधिकारी और जवान शामिल थे. बलवा ड्रिल,आंसू गैस से लैस चार टीमों ने शुक्रवार रात डंडगांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु की.Big action against cow smugglers | Read More

ETV Bharat Live Updates - BIG ACTION AGAINST COW SMUGGLERS

07:04 PM, 07 Sep 2024 (IST)

ग्रामीणों के मछली पकड़ने का देसी जुगाड़, ये नहीं देखा तो क्या देखा - Desi fishing

Desi fishing equipment in Kanker कांकेर में इन दिनों मछली पकड़ने का देसी जुगाड़ फेमस हो रहा है.इस परंपरागत तरीके से बिना किसी मेहनत के ग्रामीण मछली पकड़ रहे हैं. अब इस तरीके को देखने के लिए आसपास के लोग गांव में इकट्ठा हो रहे हैं.Fishing Technique Rapa | Read More

ETV Bharat Live Updates - DESI FISHING EQUIPMENT IN KANKER

06:19 PM, 07 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत ट्रेन , दुर्ग से विशाखापट्नम अब नो टेंशन - Vande Bharat Express train

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सूत्रों की माने तो आने वाले सप्ताह में ट्रेन का रैक दुर्ग पहुंचेगा.इसके बाद पहला ट्रायल रन 12 से 15 सितंबर के आसपास होगा. यह ट्रेन मात्र 8.30 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच 565 किमी का सफर तय करेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SECOND VANDE BHARAT TRAIN SCHEDULE

05:19 PM, 07 Sep 2024 (IST)

बारह लाख का सिगरेट उड़ाने वाले अरेस्ट, ओड़िशा में बेचा माल, होटल का सामान और खरीदी स्कूटी - Theft case

Cigarette theft case कांकेर कोतवाली पुलिस ने 12 लाख 67 हजार के सिगरेट चोरी का आज खुलासा किया है. कांकेर के श्रीराम एजेंसी में 19 अगस्त की रात को टिन का छत तोड़कर दुकान में रखे 12 लाख के सिगरेट चोरों ने उड़ाए थे. Accused arrested in kanker | Read More

ETV Bharat Live Updates - CIGARETTE THEFT CASE

05:00 PM, 07 Sep 2024 (IST)

रायपुर के कालीबाड़ी में INS विक्रांत पर विराजेंगे बप्पा, पंडाल के अंदर बना है लाइट महल - Bappa will be seated on INS Vikrant

ganpati puja muhurat 2024 पूरे देश में गणपति बप्पा की पूजा धूमधाम से की जा रही है. रायपुर के कालीबाड़ी में भी इस बार गणपति की पूजा खास तरीके से भक्त कर रहे हैं. कालीबाड़ी में इस बार विघ्नहर्ता के लिए जो पंडाल बनाया गया है उसे INS विक्रांत जंगी जहाज का रुप दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - INS VIKRANT

04:30 PM, 07 Sep 2024 (IST)

पीवीजीटी इलाकों में आएगी सड़क क्रांति, पीएम जनमन के तहत पहले चरण में 51 रोड मंजूर - PM Janman Yojna

PVGT Area connected to roads उत्तरी छत्तीसगढ़ में पहाड़ी कोरवा आदिवासी समुदाय की 54 बस्तियों को अब पक्की सड़कें मिलेंगी. पीएम जनमन योजना के तहत इस काम को पूरा किया जाएगा. पीवीजीटी इलाकों में सड़कें बनने से ये क्षेत्र 12 माह ब्लॉक या जिला मुख्यालयों से जुड़े रहेंगे.Roads approved in first phase | Read More

ETV Bharat Live Updates - PVGT AREA CONNECTED TO ROADS

04:21 PM, 07 Sep 2024 (IST)

भरतपुर के 40 गांवों में दो दिन से कटी है बिजली, रेणुका सिंह ने कांग्रेस को ठहराया हालात के लिए जिम्मेदार - Electricity cut off in Bharatpur

भरतपुर तहसील के भीतर आने वाले चालीस गांवों की बिजली बीते दो दिनों से कटी है. बिजली गुल होने से त्योहार के मौसम में लोग परेशान हैं. गांव वालों की शिकायत है कि ''बिजली विभाग की नाकामी का खामियाजा हमेशा उनको भुगतना पड़ता है''. बिजली विभाग के कर्मचारी कहते हैं कि ''दूर दराज के गांवों में अक्सर बिजली को ठीक करने में वक्त लगता है''. बिजली समस्या पर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस के जमाने में जो बिजली के उपकरण लगाए गए वो घटिया और सस्ते थे जिसके चलते ये दिक्कत आ रही है.'' | Read More

ETV Bharat Live Updates - ELECTRICITY CUT OFF IN 40 VILLAGES

03:52 PM, 07 Sep 2024 (IST)

गोंगपा विधायक तुलेश्वर मरकाम का धरना ,सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाई से हैं नाराज - Action against Sarpanch secretary

PROTEST BY GONGPA MLA गोंगपा विधायक तुलेश्वर मरकाम पाली शिव मंदिर चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. पाली जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंचों के खिलाफ पंचायत कार्यों में अनियमितता का मामला सामने आया था.जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिकवरी का आदेश निकाला है. विधायक इसे एक तरफा बताते हुए विरोध कर रहे हैं.Action against Sarpanch secretary | Read More

ETV Bharat Live Updates - PROTEST BY GONGPA MLA

03:34 PM, 07 Sep 2024 (IST)

फोर्स के खाली कैंप संवार रहे आने वाला कल, स्कूल और आश्रम में पढ़ रहे आदिवासी बच्चे - BSF force camp

SCHOOLS IN BSF FORCE CAMP बस्तर में जहां एक ओर नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों के गढ़ में नए कैम्प खोले जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर बस्तर कांकेर में नक्सल मुक्त होने के बाद खाली कैंपों में अब नया जीवन आकार ले रहा है.BSF FORCE CAMP IN KANKER | Read More

ETV Bharat Live Updates - BSF FORCE CAMP IN KANKER

02:43 PM, 07 Sep 2024 (IST)

कोरबा में दंतैल हाथी ने महिला को कुचला, अब तक पांच लोगों की ली जान - Korba Elephant Terror

Tusk Elephant crushes woman कोरबा, जांजगीर और आसपास के जिलों में विचरण कर रहे लोनर हाथी ने बीती रात एक पहाड़ी कोरवा महिला पर जानलेवा हमला किया.जिसमें महिला की मौत हो गई. कटघोरा वनमंडल से तैरकर हसदेव नदी को पारकर बीती रात हाथी बालको रेंज में पहुंचा.यहीं रात के समय अपने मिट्टी के मकान में सो रही पहाड़ी कोरवा वर्ग से आने वाली एक महिला को हाथी ने कुचल दिया.Korba Elephant Terror | Read More

ETV Bharat Live Updates - ELEPHANT CRUSHES WOMAN

02:20 PM, 07 Sep 2024 (IST)

गणेश पूजा पर चांद देखना है वर्जित लेकिन यहां आसमान में चंदामामा के साथ बाल गणेश के कीजिए दर्शन - Ganesh Pandal

Janjgir Champa Ganesh Chaturthi कहा जाता है कि गणेश पूजा पर चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए. लेकिन यदि आपको चांद चारों के बीच आसमान में भगवान गणेश के दर्शन करने मिले तो कैसा लगेगा. जांजगीर चांपा में एक ऐसा ही खूबसूरत और भव्य पंडाल बनाया गया है जो चंदामामा की थीम पर तैयार हुआ है. जिसे देखने दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं. Chanda mama Ganesh Pandal Ganesh Chaturthi, Happy Ganesh Pooja | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHANDA MAMA GANESH PANDAL

01:56 PM, 07 Sep 2024 (IST)

सांसदों के साथ रेल अफसरों की हुई बैठक, यात्री सुविधा समेत लेटलतीफी दूर करने की मांग - Bilaspur Rail Zone

Railway officers held meeting बिलासपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के अध्यक्षता में रेल अधिकारियों के साथ सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. जिसमें बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 7 सांसद, राज्यसभा सदस्य, प्रतिनिधि, रेलवे जीएम और अन्य रेल अधिकारी शामिल हुए.MPs in Bilaspur Rail Zone | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAILWAY OFFICERS HELD MEETING

12:56 PM, 07 Sep 2024 (IST)

यहां मुर्दा चला रहा ट्रैक्टर, परिवार को मिला कागज तो उड़ गए होश - Latori Tehsil Office

Notice to pay loan ऐसा कहा जाता है कि हमारी पृथ्वी को मृत्युलोक की उपाधि मिली है.इस लोक में जन्म लेने वाले की मृत्यु निश्चित होती है.मृत्यु के बाद कोई भी वापस नहीं आता.उसकी अनंत यात्रा मृत्यु के साथ ही शुरु हो जाती है. मृत्यु के बाद श्राद्ध कर्म करके मृत आत्मा की शांति की जाती है.लेकिन छत्तीसगढ़ में एक जगह ऐसी भी है, जहां मौत के बाद एक शख्स वापस लौटा है,वो सिर्फ वापस ही नहीं लौटा है बल्कि ट्रैक्टर से खेत जोत रहा है.Loan in name of dead person | Read More

ETV Bharat Live Updates - NOTICE TO PAY LOAN

11:40 AM, 07 Sep 2024 (IST)

कपिल देव और शाहरुख खान बनाए गए जिला अध्यक्ष, कांग्रेस ने जारी की सूची - Chhattisgarh Municipal Elections

Chhattisgarh Municipal Elections, Chhattisgarh Panchayat Elections छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है. बड़े पैमाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव और महासचिवों को बदला गया है. Big change in Chhattisgarh Congress | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATTISGARH CONGRESS

11:27 AM, 07 Sep 2024 (IST)

बछड़े पर घात लगाए बैठा अजगर गाय के सार में घुसा, जिसने भी देखा उसके उड़े होश - Python Entered Cowshed

Python Entered Cowshed, Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में अजगर घर में घुस गया. अजगर काफी बड़ा और विशालकाय था. जो गाय के सार में घुस गया था और बछड़े को निगलने की फिराक में था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - गौरेला पेंड्रा मरवाही में अजगर

09:52 AM, 07 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस के लोगों को सदस्य बनाएगी भाजपा: विष्णुदेव साय - Vishnudeo Sai

BJP membership campaign in Raipur, Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का फायदा प्रदेश के हर घर को मिल रहा है. कांग्रेस के लोग भी भाजपा की नीति और योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं. इसलिए हम कांग्रेस के लोगों के पास जाएंगे और उन्हें अपना सदस्य बनाने आमंत्रित करेंगे." | Read More

ETV Bharat Live Updates - भाजपा का सदस्य अभियान कार्यक्रम

08:59 AM, 07 Sep 2024 (IST)

रायपुर के गणेश मंदिर में अनोखी पहल, 10 का सिक्का डालते ही एटीएम से थैला आता है बाहर, पर्यावरण बचाने की गई - Unique ATM in Raipur

राजधानी रायपुर में में एक एटीएम चर्चा का विषय बना हुआ है. इस एटीएम में कार्ड डालकर पैसे नहीं निकले जाते, बल्कि 10 का सिक्का डालकर थैला निकाला जाता है. इस थैले की धूम राजधानी में देखने को मिल रही है. यह थैला एटीएम एक मंदिर में लगाया गया है, जहां पहुंचने वाले श्रद्धालु इसमें 10 का सिक्का डालकर अपने लिए थैला निकलते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAIPUR BAG ATM

08:52 AM, 07 Sep 2024 (IST)

बलरामपुर के शिवगढ़ी मंदिर में हर तालिका तीज व्रत पर सुहागिनों ने की पूजा, लिया स्वयंभू का आशीर्वाद - Teej Vrat Pooja

Teej Vrat Pooja In Balrampur बलरामपुर में गणेश पूजा से एक दिन पहले हर तालिका तीज धूमधाम से मनाई गई. सुहागिन महिलाएं चनान नदी के किनारे प्रसिद्ध शिवगढ़ी मंदिर पहुंची और भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा कर अपने सौभग्य की लंबी उम्र और हर कामना पूरी होने का आशीर्वाद लिया. Har Talika Teej fast | Read More

ETV Bharat Live Updates - हर तालिका तीज व्रत पर पूजा अर्चना

07:25 AM, 07 Sep 2024 (IST)

क्या आप जानते हैं भगवान गणेश के स्त्री स्वरूप का रहस्य - Ganesh Chaturthi 2024

Female Form of Lord Ganesha, Ganesh Chaturthi Wishes विनायकी, गणेशानी शक्ति या भगवान गणेश का स्त्री रूप की पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती है, बुद्धि तेज होती है. इस गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के स्त्री रूप गणेशानी शक्ति की जरूर पूजा करें. Ganesh Chaturthi 2024 | Read More

ETV Bharat Live Updates - FEMALE FORM OF LORD GANESHA
Last Updated : Sep 7, 2024, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details