रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद सुनील सोनी जीते.
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कांग्रेस: 43053
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 23, 2024, 7:15 AM IST
|Updated : Nov 23, 2024, 2:30 PM IST
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. कुल 19 राउंड में मतगणना होगी. इसके बाद जीत हार का फैसला हो जाएगा. काउंटिंग कुल 14 टेबल पर होगी. पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम में वोटों की काउंटिंग शुरू होगी.
LIVE FEED
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद सुनील सोनी जीते.
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कांग्रेस: 43053
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव में अठारह राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 84371, कांग्रेस को 40433 वोट मिले हैं. कुल बढ़त 43938 (बीजेपी)
अंतिम चरण की काउंटिंग बाकी है.
रायपुर उपचुनाव में आखिरी राउंड की काउंटिंग चल रही है.16वें चरण की मतगणना में बीजेपी को 74782 वोट मिले. कांग्रेस को 36005 वोट मिले. बीजेपी के सुनील सोनी 38777 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के वोटों में बढ़त के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. चुनाव प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल, शिवरतन शर्मा, सुनील सोनी सहित पदाधिकारी मौजूद है. श्याम बिहारी जायसवाल ढोलकर बजा कर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम और भारत माता जय के नारे लगा रहे हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा: 14 वें राउंड में मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5434 मत हासिल कए. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2323 वोट मिले. अब तक की वोटों की गिनती में बीजेपी को 63251 वोट और कांग्रेस को 31920 वोट मिले. बीजेपी को 31331 वोटों की बढ़त मिली.
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: 13 राउंट की काउंटिंग के बाद भाजपा को 57817 वोट मिले. कांग्रेस को 29597 वोट. बीजेपी के सुनील सोनी को 28220 वोटों की बढ़त.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 11वें और 12 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 11वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी को 48042 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी को 24643 वोट मिले. सुनील सोनी को इस राउंड में 23399 वोट ज्यादा मिले. वहीं 12वें राउंड के बाद सुनील सोनी को मिले वोटों की संख्या 53382 हो गई. आकाश शर्मा को 26852 वोट मिले. इस राउंड के बाद वोटों का अंतर 26530 हो गया है. 7 राउंड और बाकी है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 19 राउंट में काउंटिंग होनी है. अब तक 10 चरण पूरे हो चुके हैं. इस राउंड में सुनील सोनी को 42667 वोट मिले हैं. आकाश शर्मा को 22038 वोट मिले. सुनील सोनी 20629 वोटों से आगे.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में आठवें चरण की काउंटिंग के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 31619 वोट मिले. आकाश शर्मा को 17243 वोट मिले. सुनील सोनी 14376 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव: सातवें चरण के बाद बीजेपी को 27911 वोट मिले. कांग्रेस को 14083 वोट मिले. सुनील सोनी 13828 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में छठवें चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 23107 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 11821 वोट मिले. सुनील सोनी 11286 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. पांच चरण पूरे हो चुके हैं. पांचवे चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 18578 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 10213 वोट मिले. सुनील सोनी 8365 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भाजपा के सुनील सोनी को चौथे राउंड में 14374 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 8738 वोट मिले. सुनील सोनी को 5636 वोटों से बढ़त मिली है.
रायपुर: मतगणना का दूसरा राउंड पूरा हो गया है. दूसरे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी को 7651 वोट मिले. आकाश शर्मा को मिले 4245 वोट मिले. सुनील सोनी 3300 वोट आगे चल रहे हैं.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी 785 वोट से आगे है. सुनील सोनी को 3583 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले.
रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. 264 डाक मत पत्रों की गिनती लगभग साढ़े 8 बजे तक पूरी हुई. डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे हैं.
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है. 264 पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. वोटों की गिनती के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट: शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग शुरू होने से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुबह सुबह पूजा पाठ कर काउंटिंग सेंटर पहुंचे. आकाश शर्मा ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया उस दिन ये बात कही थी कि चुनाव देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं रायुपर दक्षिण का विधायक तय करेगा. ये सक्रिय और निष्क्रिय का चुनाव था. चुनाव से पहले पूरा प्रयास किया कि पूरे कैंपेन में हर घर पहुंच पाऊं. रायपुर दक्षिण के मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. उन मुद्दों को लेकर लोगों से वोट मांगा है. पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता ने परिवर्तन को लेकर वोट दिया है.
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा मैदान में खड़े हैं. सुनील सोनी पूर्व सांसद और महापौर रह चुके हैं. आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है.
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. कुल 19 राउंड में मतगणना होगी. इसके बाद जीत हार का फैसला हो जाएगा. काउंटिंग कुल 14 टेबल पर होगी. पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम में वोटों की काउंटिंग शुरू होगी.
LIVE FEED
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद सुनील सोनी जीते.
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कांग्रेस: 43053
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव में अठारह राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 84371, कांग्रेस को 40433 वोट मिले हैं. कुल बढ़त 43938 (बीजेपी)
अंतिम चरण की काउंटिंग बाकी है.
रायपुर उपचुनाव में आखिरी राउंड की काउंटिंग चल रही है.16वें चरण की मतगणना में बीजेपी को 74782 वोट मिले. कांग्रेस को 36005 वोट मिले. बीजेपी के सुनील सोनी 38777 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के वोटों में बढ़त के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. चुनाव प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल, शिवरतन शर्मा, सुनील सोनी सहित पदाधिकारी मौजूद है. श्याम बिहारी जायसवाल ढोलकर बजा कर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम और भारत माता जय के नारे लगा रहे हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा: 14 वें राउंड में मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5434 मत हासिल कए. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2323 वोट मिले. अब तक की वोटों की गिनती में बीजेपी को 63251 वोट और कांग्रेस को 31920 वोट मिले. बीजेपी को 31331 वोटों की बढ़त मिली.
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: 13 राउंट की काउंटिंग के बाद भाजपा को 57817 वोट मिले. कांग्रेस को 29597 वोट. बीजेपी के सुनील सोनी को 28220 वोटों की बढ़त.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 11वें और 12 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 11वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी को 48042 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी को 24643 वोट मिले. सुनील सोनी को इस राउंड में 23399 वोट ज्यादा मिले. वहीं 12वें राउंड के बाद सुनील सोनी को मिले वोटों की संख्या 53382 हो गई. आकाश शर्मा को 26852 वोट मिले. इस राउंड के बाद वोटों का अंतर 26530 हो गया है. 7 राउंड और बाकी है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 19 राउंट में काउंटिंग होनी है. अब तक 10 चरण पूरे हो चुके हैं. इस राउंड में सुनील सोनी को 42667 वोट मिले हैं. आकाश शर्मा को 22038 वोट मिले. सुनील सोनी 20629 वोटों से आगे.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में आठवें चरण की काउंटिंग के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 31619 वोट मिले. आकाश शर्मा को 17243 वोट मिले. सुनील सोनी 14376 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव: सातवें चरण के बाद बीजेपी को 27911 वोट मिले. कांग्रेस को 14083 वोट मिले. सुनील सोनी 13828 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में छठवें चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 23107 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 11821 वोट मिले. सुनील सोनी 11286 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. पांच चरण पूरे हो चुके हैं. पांचवे चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 18578 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 10213 वोट मिले. सुनील सोनी 8365 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भाजपा के सुनील सोनी को चौथे राउंड में 14374 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 8738 वोट मिले. सुनील सोनी को 5636 वोटों से बढ़त मिली है.
रायपुर: मतगणना का दूसरा राउंड पूरा हो गया है. दूसरे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी को 7651 वोट मिले. आकाश शर्मा को मिले 4245 वोट मिले. सुनील सोनी 3300 वोट आगे चल रहे हैं.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी 785 वोट से आगे है. सुनील सोनी को 3583 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले.
रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. 264 डाक मत पत्रों की गिनती लगभग साढ़े 8 बजे तक पूरी हुई. डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे हैं.
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है. 264 पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. वोटों की गिनती के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट: शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग शुरू होने से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुबह सुबह पूजा पाठ कर काउंटिंग सेंटर पहुंचे. आकाश शर्मा ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया उस दिन ये बात कही थी कि चुनाव देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं रायुपर दक्षिण का विधायक तय करेगा. ये सक्रिय और निष्क्रिय का चुनाव था. चुनाव से पहले पूरा प्रयास किया कि पूरे कैंपेन में हर घर पहुंच पाऊं. रायपुर दक्षिण के मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. उन मुद्दों को लेकर लोगों से वोट मांगा है. पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता ने परिवर्तन को लेकर वोट दिया है.
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा मैदान में खड़े हैं. सुनील सोनी पूर्व सांसद और महापौर रह चुके हैं. आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है.