राज्यपाल रामेन डेका पहुूंचे दुर्ग, भिलाई इस्पात संयंत्र का किया दौरा, अधिकारियों संग की बैठक - Governor Ramen Deka
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने आज दुर्ग जिले का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की.
राज्यपाल रामेन डेका ने किया बीएसपी का दौरा (ETV Bharat)
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों संग बैठक की और उनसे प्लांट के कार्यों की समीक्षा की.
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया बैठक : भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे के बाद राज्यपाल ने दुर्ग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही तमाम योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही आने वाले समय में बेहतर कार्य करने की कार्य योजना को भी समझा.
"जो केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही और चलाई जा रही तमाम डेवलपमेंट की स्कीम का बेहतर रूप से क्रियान्वयन हुआ कि नहीं इस पर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ की सरकार अच्छा काम कर रही है." - रामेन डेका, राज्यपाल
राज्यपाल बनने के बाद कुछ दिनों के अंदर ही गवर्नर रामेन डेका ने आज दुर्ग जिले का दौरा किया है. गवर्नर रामेन डेका ने पिछले माह 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. जिसके बाद बतौर राज्यपाल पदभार ग्रहण किया था. गवर्नर रामेन डेका असम के निवासी है. वे पहले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. साथ ही वे असम की मंगलदोई सीट से दो बार बीजेपी के सांसद चुने गए थे.