राज्यपाल रमेन डेका का महासमुंद दौरा, सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर में किया पौधारोपण - Governor Ramen Deka - GOVERNOR RAMEN DEKA
छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका आज एक दिवसीय दौरे पर महासमुंद पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने महासमुंद के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक किया. राज्यपाल सिरपुर के प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर को देखने भी पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया.
राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर (ETV Bharat)
महासमुंद :छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमेन डेका आज महासमुंद दौरे पर रहे. आज महासमुंद स्थित सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली. राज्यपाल ने जिले में संचालित विभागीय कार्यक्रम और योजनाओं की समीक्षा की.
सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर पहुंचे राज्यपाल : समीक्षा बैठक के बाद राज्यपाल ने ऐतिहासिक और पुरातात्विक नगरी सिरपुर स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर का अवलोकन किया. सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर की भव्यता और निर्माण शैली को देखकर राज्यपाल मंत्रमुग्ध हो गए. सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर संरक्षित स्मारक है, जिसका निर्माण 6वीं शताब्दी में किया गया था. लक्ष्मण मंदिर की विशेषता यहा है कि यह लाल ईंटों से निर्मित है.
लक्ष्मण मंदिर के सौंदर्यीकरण का दिया सुझाव : इसके अलावा राज्यपाल ने तिवरदेव विहार और सुरंग टीला का भी अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने मंदिरों के इतिहास और निर्माण शैली की विस्तार से जानकारी राज्यपाल को दी. राज्यपाल ने इस अवसर पर विजिटिंग रजिस्टर में मंदिरों के रख रखाव की सराहना की. राज्यपाल ने इस मंदिर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का सुझाव भी दिया.
राज्यपाल रामेन डेका ने सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देशी आम के पौधे का रोपण किया. इसके बाद बिहान महिला समूहों की लखपति दीदियों ने राज्यपाल डेका को हस्तनिर्मित सामग्री उपहार स्वरूप भेंट किया. राज्यपाल ने उनके कार्यों की जमकर सराहना भी की. इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी व नेतागण मौजूद रहे.