छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, नदी-नाले उफान पर, लोगों के घरों में घुसा पानी - Chhattisgarh Flood - CHHATTISGARH FLOOD

छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश की वजह की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. बरसात के पानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जिलों के गांवों में जलभराव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर तो लोगों की फसलें, घर, सामान सभी पानी में डूब गए हैं.

Chhattisgarh Flood
छ्त्तीसगढ़ में बाढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 11:05 PM IST

बलौदाबाजार में कई गांवों में जलभराव (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार/बेमेतरा/दुर्ग : बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर में जगह जगह घरों में पानी भरा हुआ है. बारिश के इंतेजाम को लेकर जिला प्रशासन का दावा फेल नजर आ रहा है. जमीनी हकीकत की पड़ताल करने ETV भारत की टीम भाटापारा पहुंची.

घरों में पानी घुसने से लोग परेशान : बीते दिनों हुई बारिश से भाटापारा के कई वार्डों के घरों में 2 से 3 फिट तक पानी भर चुका है. इसके साथ ही आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया है. घरों में पानी घुसने से भाटापारा वासियो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी समस्या पिछले 15 सालों में पहली बार देखने को मिल रही हैं. प्रशासन अपने दावे कर रहा है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया हैं.

बेमेतरा में तीन दिनों की छुट्टी घोषित : बेमेतरा जिला में बीते चार दिनों में 200 मिमी हुई बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सिविल लाइन कालोनी, जिला न्यायलय परिसर, पीजी कालेज और बेसिक स्कूल में निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस वजह से अत्याधिक जलभराव हो गया है. यहां आने-जाने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने जगह-जगह स्टॉपर लगाया है और गाड़ी आने जाने की मनाही की गई है. अत्यधिक बारिश को देखते हुए बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज आगामी तीन दिनों 27, 28 और 29 जुलाई को जिले के सभी शासकीय स्कूल, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

दुर्ग में पानी सप्लाई ठप्प होने से लोग परेशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग में शिवनाथ नदी उफान पर, अलर्ट जारी :मोगरा बैराज से पानी छोड़ने जाने के बाद शिवनाथ नदी उफान पर है. जहां जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अर्लट जारी किया है. शिवनाथ नदी लबालब पानी से भरी हुई हैं, लेकिन दुर्ग निगम का 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट दो दिनों से सुखा हैं. आज दुर्ग निगम के आधे वार्डो में पानी सप्लाई नहीं हुई हैं. इस वजह से दुर्ग में जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है. पानी सप्लाई ठप्प होने से परेशान जनता और भाजपा पार्षदों ने निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आयुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.

भारत के नियाग्रा नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात का बारिश के मौसम में क्या है हाल, जानिए - Chitrakote Waterfall
छत्तीसगढ़ में बारिश से लबालब हुए डैम, लाइफलाइन गंगरेल बांध में डेडलाइन से पार हुआ पानी - Gangrel Dam Above Deadline
शिवनाथ नदी के बाढ़ में फंसे मजदूर, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई 10 जिंदगियां - SDRF rescued workers
Last Updated : Jul 26, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details