रायपुर:5 मार्च को रामलला दर्शन योजना के शुभारंभ पर छत्तीसगढ़ से अयोध्या गए श्रद्धालुओं का पहला जत्था शुक्रवार रात रायपुर लौटा. इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया गया. श्रद्धालु भी अयोध्या से लौटने के बाद काफी खुश नजर आए. पूरा रायपुर स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.
5 मार्च को अयोध्या रवाना हुआ था पहला जत्था: मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ किया था. पहले जत्थे में छत्तीसगढ़ के 850 यात्रियों को निशुल्क अयोध्या रामलला के दर्शन करने भेजा गया. इस दौरान सीएम साय ने श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं भी. अयोध्या दर्शन कर आने के बाद सभी श्रद्धालु युवा, बुजुर्ग, महिलाएं काफी उत्साहित दिखी.
बहुत अच्छी व्यवस्था थी. बहुत अच्छा लगा. रामलला के बहुत अच्छे दर्शन हुए. -दामिनी सिन्हा, अयोध्या से वापस लौटी श्रद्धालु