छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ उपचुनाव रिजल्ट: भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को बढ़त, जानिए आकाश का हाल - CHHATTISGARH ELECTION RESULTS

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं.

CHHATTISGARH ELECTION RESULTS UPDATE
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2024, 12:02 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी आगे चल रहे हैं. लगभग हर राउंड की गिनती के बाद सुनील सोनी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आकाश शर्मा से आगे चल रहे हैं. हर राउंड के बाद वोटों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर 19 राउंड में वोटों की गिनती: रायपुर शहर दक्षिण सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में सुबह आठ बजे से शुरू हुई. काउंटिंग सेंटर से मिले आंकड़ों के मुताबिक आठवें चरण तक बीजेपी के सुनील सोनी को 31619 वोट मिले. कांग्रेस को 17243 वोट मिले. इस तरह सुनील सोनी 14376 वोटों से आगे हैं. इससे पहले के चरण में वोटों की गिनती इस प्रकार है.

सातवें चरण के बाद बीजेपी को 27911 वोट मिले. कांग्रेस को 14083 वोट मिले. सुनील सोनी 13828 वोटों से आगे.

छठवें चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 23107 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 11821 वोट मिले. सुनील सोनी 11286 वोटों से आगे.

पांचवें चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 18578 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 10213 वोट मिले. सुनील सोनी 8365 वोटों से आगे.

भाजपा के सुनील सोनी को चौथे राउंड में 14374 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 8738 वोट मिले. सुनील सोनी को 5636 वोटों से बढ़त मिली है.

दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 7651 वोट मिले. आकाश शर्मा को मिले 4245 वोट मिले. सुनील सोनी 3300 वोट आगे.

पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी 785 वोट से आगे है. सुनील सोनी को 3583 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2798 वोट 11 राउंड की गिनती और बची है. इसके बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.

रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव क्यों: रायपुर दक्षिण विधानसभा सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का गढ़ रहा है. लगातार 40 साल से बृजमोहन यहां से विधायक रहे. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद बृजमोहन पहले मंत्री बने फिर रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया और जीतकर सांसद बने. जिसके बाद रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को कराए गए. उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ.

Chhattisgarh BY Election Results LIVE: पांचवें राउंड में सुनील सोनी 8365 वोटों से आगे, आकाश को 10 हजार से ज्यादा वोट
रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट: बीजेपी के सुनील सोनी या कांग्रेस के आकाश शर्मा
रुझानों में महाराष्ट्र में महायुती आगे, झारखंड में कांटे की टक्कर, महायुती 149 और एमवीए 61 सीटों पर आगे, झारखंड में इंडिया गठबंधन 22 और एनडीए 13 सीटों पर आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details