गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा पूरी तरह से रेस है. प्रदेश की हॉट मानी जा रही गांडेय पर विजय पाने के लिए भाजपा द्वारा लगातार सभाएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चंपाई सोरेन ने मोर्चा संभाला तो दूसरी ओर गिरिडीह विधानसभा के इलाके में भाजपा की ओर से महिला आयोजित महिला सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने संबोधित किया.
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपई सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में सभा की. बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित इस सभा में चंपाई सोरेन ने सीधा हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला. चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का जिक्र करते हुए कहा कि संथाल में आदिवासियों को लूटा जा रहा है, आदिवासी की जमीन पर कब्रिस्तान बना दिया जा रहा है. आदिवासी व मूलवासी परेशान हैं और इसकी जानकारी होने के बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार आंख और कान बंद किए हुए हैं.
आदिवासियों का हित नहीं चाहती कांग्रेस- झामुमो
चंपाई सोरेन ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद कभी भी आदिवासियों-मूलवासियों का हित नहीं चाहती. आदिवासियों का कोई हितैषी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में बनी तभी झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. भाजपा ने आदिवासियों को सम्मान दिया और आदिवासी महिला को राष्ट्रपति भी बनाया.
चंपाई सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने से इस राज्य का भला होगा. क्योंकि पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया. इस सभा को मुनिया देवी ने भी संबोधित किया और लोगों से समर्थन मांगा. वहीं इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संथाली भाषा में भी संबोधित किया.
भाजपा का हेमंत सोरेन पर लगातार हमला
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 57 महीने तक हेमंत सोरेन को झारखंड की माताओं और बहनों की याद नहीं आई. जब सरकार अंत समय में पहुंच गई तो उन्हें याद आया कि अब महिलाओं को सम्मान देना चाहिए. हेमंत सरकार पूरी तरह से जनता को ठगने का काम करती रही. विजय शर्मा गिरिडीह विधानसभा के प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के समर्थन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.