"कांग्रेस को भी इलेक्टोरल बॉन्ड से 1600 करोड़ मिले, क्या वह कालाधन है, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया जी स्पष्ट करें": अरुण साव - Deputy CM Arun Sao attacks Congress - DEPUTY CM ARUN SAO ATTACKS CONGRESS
Deputy CM Arun Sao attacks Congress छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर आईटी की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए अरुण साव ने खरगे और सोनिया को भी करोड़ों रुपये मिलने की बात कहते हुए उसका हिसाब मांगा लिया है. अरुण साव ने यह बयान साय सरकार के 100 दिन पूरे होने के कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है. IT Action on Congress Bank Account
इलेक्टोरल बॉन्ड पर अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
दुर्ग : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के 100 दिन पूरे होने पर गुरुवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए पलटवार किया है.
कांग्रेस के आरोपों पर अरुण साव का पलटवार: कांंग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी और राहुुल गांधी के आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी निराधार और बेबुनियाद आरोप लगा रही है. इलेक्टोरल बांड चुनावों में कालेधन को रोकने के लिए एक माध्यम बनाने की कोशिश थी. इसके जरिए सभी राजनीतिक दलों को चंदा मिला है. पर माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने संज्ञान लिया है, तो इस दिशा में आगे कार्रवाई होगी."
"कांग्रेस पार्टी को इलेक्टोरल बांड से जो 1600 करोड़ रुपये मिला है, क्या वह कालाधन है? मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया जी को यह स्पष्ट करना चाहिए." - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
"लोकतंत्र में चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं सकता": इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर आईटी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस को असहाय बनाकर केंद्र सरकार फ्री और फेयर चुनाव की बात करती है. इस पर भी अरुण साव ने पलटवार कर कहा, "लोकतंत्र में न किसी राजनीतिक दल को या व्यक्ति को चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं सकता है."
भूपेश बघेल के टिकट वापसी की मांग पर तंज:इस दौरान मीडिया के भूपेश बघेल के टिकट वापसी की मांग और कांग्रेस में अतंर्कलह पर अरुण साव ने तंज कसा है. अरुण साव ने कहा, "देखिए यह सही है कि कांग्रेस में सिर फुटव्वल मचा है. आज कांग्रेस पार्टी ने अपना जनाधार और विश्वसनीयता खो दिया है. पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा कांग्रेस सरकार में हुई है. कांग्रेस की टिकट पर कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. ये प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रहे हैं."
"भरोसे का संकट भाजपा सरकार ने किया दूर": डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "13 दिसंबर 2023 को विष्णु देव साय सरकार ने शपथ ली थी, जिसके बाद से पीएम मोदी की तमाम गारंटी को पूरा करने की तैयारी शुरू की गई. साय सरकार के 100 दिन छत्तीसगढ़ में विश्वास की पुनर्बहाली, सुशासन के पुनरोदय के रहे हैं. कांग्रेस ने अपने कृत्यों से, जनता के साथ किए वादाखिलाफी से भरोसे का जो संकट पैदा किया था, भाजपा सरकार ने उस संकट को दूर किया है. जनता में फिर से सरकार के प्रति भरोसा बहला हुआ है."
"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटियों दी थी, उसमें से अधिकांश बड़ी गारंटी मात्र बारह हफ्ते में पूरी कर ली गई है. देश या दुनिया के शायद किसी भी सरकार ने इतनी तीव्र गति से कार्य नहीं किया होगा. इस अल्प समय में ही हमारी सरकार ने वादों को पूरा करने में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया हैं." - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
मोदी की गारंटियों को पूरा करने किया दावा: हमारी सरकार ने गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना, 3100 रुपये में धान खरीदी, 18 लाख पीएम आवास,रामलला मंदिर दर्शन योजना और पीएससी परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की अनुशंसा प्रमुख रूप से शामिल है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार को आज 100 दिन पूरे हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद 13 दिसंबर 2023 को विष्णुदेव साय सरकार ने सत्ता की कमाल संभाली थी. शपथ के बाद से ही साय सरकार प्रदेश में मोदी की गारंटियों को पूरा करने में जुटी है. इसे लेकर आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मोदी की हर गारंटी को छत्तीसगढ़ में पूरा करने की बात कही है.