छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार घटना के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कल, बीजेपी जांच समिति पर उठाए सवाल - Balodabazar violence - BALODABAZAR VIOLENCE

बलौदाबाजार घटना के विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है. 18 जून को कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने मामले में बीजेपी के जांच समिति पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Congress protest against Balodabazar violence
बलौदाबाजार आगजनी के विरोध में कांग्रेस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 4:17 PM IST

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन का ऐलान (ETV Bharat)

रायपुर: बलौदाबाजार आगजनी के मामले में सियासत चरम पर है. जहां एक ओर इस मामले में बीजेपी ने जांच समिति का गठन किया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन का ऐलान किया है. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी के जांच समिति पर सवाल भी खड़े किए हैं.

कांग्रेस का आरोप: बलौदाबाजार आगजनी मामले में कांग्रेस का कहना है, "बलौदाबाजार के ग्राम-महकोनी में जैतखाम के अपमान और तोड़-फोड़ मामले में संतोषप्रद कार्रवाई नहीं हुई है.सामाजिक संगठन ने रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में आग लगा दी थी. साथ ही सैंकड़ों की तादाद में दो-पहिया, चार-पहिया वाहनों के साथ ही शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई है." कांग्रेस का आरोप है कि राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियां, लचर कानून-व्यवस्था के कारण जिला मुख्यालय में ऐसी घटना घटी. इसका खामिजाया आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन: इस बारे में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है, "बलौदा बाजार की घटना के बाद प्रदेश में भय का माहौल है. इस घटना के बाद आम आदमी डरा हुआ है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जिलों में कलेक्टर, एसपी कार्यालय फूंक दिए जा रहे हैं.आम आदमी के वाहनों को सड़क पर रोक-रोक के जलाया जा रहा है. इससे ज्यादा भयावह स्थिति नहीं बन सकती है. राज्य की बिगड़ी व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक दिन का धरना प्रदर्शन करेगी. 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कांग्रेस की ओर से किया जाएगा. इसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

बलौदाबाजार की घटना के लिए भाजपा जांच टीम बनाकर भेजना हास्यास्पद और आश्चर्यजनक है. राज्य में आपकी सरकार है. सारी मशीनरी आपके पास है. ऐसा लगता है कि पार्टी को सरकार पर भरोसा नहीं है. पार्टी को ऐसा लगता है कि सरकार में बैठे हुए लोगों के नियंत्रण में शासन प्रशासन नहीं है. सरकार में बैठे हुए लोग गृह मंत्री, मुख्यमंत्री इतने सक्षम नहीं है. इससे घटना की निष्पक्ष जांच करवा पाए, इसलिए पार्टी ने अलग से जांच टीम बनाई है. हमने जहां टीम बनाई थी, क्योंकि हम विपक्ष में हैं. हाई कोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में जांच टीम बनानी चाहिए. समाज के लोग चाहते हैं कि वहां सीबीआई जांच हो. सबसे बड़ी बात वहां आम आदमी के ऊपर अत्याचार हुआ, उसकी जांच होनी चाहिए. -सुशील आनंद शुक्ला ,प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

बता दें कि बलौदाबाजार में घटी घटना की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एक 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. यह समिति संबंधित स्थान का दौरा कर इस विषय से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को 7 दिवस के अंदर सौंपेगी.

ये होंगे समिति के सदस्य:

  • दयालदास बघेल, मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति संयोजक
  • टंकराम वर्मा, मंत्री खेलकूद एवं युवा कल्याण सदस्य
  • शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सदस्य
  • नवीन मारकण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजा. मोर्चा सदस्य
  • रंजना साहू, पूर्व विधायक सदस्य
बलौदाबाजार हिंसा के बाद भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति पहुंची अमरगुफा, 20 जून तक धारा 144 - Balodabazar Violence Update
बलौदाबाजार में आगजनी और तोड़फोड़ करने के आरोप में अब तक 132 गिरफ्तार - Balodabazar Arson case
"बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस और असामाजिक तत्वों का हाथ है" : विष्णु देव साय - Balodabazar Violence

ABOUT THE AUTHOR

...view details