बिलासपुर: छत्तीसगढ़ का कोयला लेवी घोटाले में फंसे विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं मिल रही है. हजारों रुपये के इस कथित घोटाले में भिलाई नगर से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज हो गई है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंगलवार को उनकी बेल पीटिशन को खारिज कर दिया. 2 हजार करोड़ से अधिक के कोल लेवी स्कैम में ईडी ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया है. इस पर देवेंद्र यादव ने गिरफ्तारी से पहले अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में इससे पहले भी सुनवाई हो चुकी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस एन के व्यास की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया है.
रायपुर की विशेष अदालत से भी खारिज हो चुकी है याचिका: इससे पहले देवेंद्र यादव की याचिका रायपुर की स्पेशल कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है. निचली अदालत ने माना था कि इस पूरे स्कैम से जुड़े पैसे का खर्च उन्होंने चुनाव में किया था. निचली अदालत के फैसले के बाद देवेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन मंगलवार को आए फैसले में उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.