छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओडिशा में सीएम साय को भाजपा की जीत पर विश्वास, कहा- "ओडिशा में बदलाव होगा" - CM Vishnudeo Sai Odisha visit - CM VISHNUDEO SAI ODISHA VISIT

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को ओडिशा दौरे पर रहे. अपने इस दौरे में उन्होंने ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के लिए प्रचार किया. सीएम साय ने चुनाव में भाजपा की जीत पर विश्वास जताया है.

CM VISHNUDEO SAI ODISHA VISIT
ओडिशा में सीएम साय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 11:04 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर विश्वास जताया है. सीएम साय ने कहा है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा लोकसभा चुनाव में बीजेपी ज्यादातर सीटें जीतेगी.

"ओडिशा में बदलाव होगा":मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कहा, "आज हमारे प्रचार का छठा दिन था. हमने 7 लोकसभा और 14 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया है. यहां का माहौल भाजपा के लिए बहुत अनुकूल है. ओडिशा में बदलाव होगा. बीजद सरकार 25 वर्षों से शासन कर रही है. लेकिन जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. लोकसभा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी, ज्यादातर सीटें बीजेपी ही जीतेगी.''

4 जून को आएंगे सभी नतीजे : बीजद शासित राज्य ओडिशा 13 मई से 1 जून के बीच विधानसभा और लोकसभा चुनाव 4 चरणों में हो रहे हैं. वहीं वोटों की गिनती एक साथ 4 जून को होगी. 13 मई को 4 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और 28 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. लोकसभा के पांचवें चरण में 20 मई को 35 विधानसभा सीटों और पांच लोकसभा क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होगा. 25 मई को 42 विधानसभा क्षेत्र और छह लोकसभा सीटों में वोटिंग होगी. बाकी 42 विधानसभा सीटें और छह लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में बीजद ने जीत हासिल की थी. ओडिशा विधानसभा की कुल 146 में से 112 सीटें बीजद को, बीजेपी ने 23 सीटें और कांग्रेस को 09 सीटें मिलीं थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने 12 सीटें जीतीं थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं और कांग्रेस केवल 1 सीट जीतने में सफल रही थी.

(एएनआई)

छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखी नॉर्थ पोल की प्रवासी पक्षी 'व्हिंब्रेल', गिधवा परसदा वेटलैंड में हुई कैद, पैरों में दिखा GPS ट्रैकर - migratory bird
आ रहा है मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन होगी एंट्री, झमाझम बारिश का इंतजार होगा खत्म - MONSOON UPDATE
खुशियों की फुहारों से छत्तीसगढ़ वासियों की जिंदगी होगी गुलजार, इस दिन से मानसून दिखाएगा झमाझम अवतार - MONSOON UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details