नक्सलवाद के खिलाफ पिछली सरकार ने नहीं लड़ी गंभीरता से लड़ाई, इसलिए नक्सलियों के हौसले बुलंद: साय - नक्सलवाद पर साय का कांग्रेस पर आरोप
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले के बाद सीएम साय ने हाईलेवल मीटिंग ली. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नए कैंप भी लगेंगे और नक्सलियों पर कार्रवाई और तेज होगी.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को हुई नक्सली घटना के बाद मंगलवार शाम को सीएम साय ने हाई लेवल मीटिंग रखी. इस मीटिंग में नक्सलियों से निपटने जरूरी रणनीति तैयार की गई.
हाई लेवल मीटिंग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली. जिसमें उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, एडीजी अमित कुमार, सचिव कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद और डॉ. बसवराजू एस. मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ से जल्द खत्म होगा नक्सलवाद: बैठक के बाद सीएम ने कहा- " जब से हमारी सरकार (भाजपा ) छत्तीसगढ़ में आई है तब से नक्सलवाद के साथ लड़ाई मजबूत हुई है. इसी की बौखलाहट नक्सलियों में है. इसलिए कायराना हरकत कर रहे हैं लेकिन हमारे जवान बिल्कुल भी निराश नहीं है. सोमवार को हमारे जवानों ने मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ते रहेंगे. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होगा."
नक्सल क्षेत्रों में और खुलेंगे नए कैंप: साय ने आगे कहा " नक्सलियों के साथ लड़ने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. बैठक में ये तय हुआ कि जो सुरक्षा कैंप हमारे लगातार नए-नए स्थापित हो रहे हैं. सुरक्षा कैंप खुलना मतलब आसपास के गांव के लोगों को बुनियादी सुविधा देना. उनके बसाहट तक रोड बने, उनका पक्का मकान हो. घर में बिजली पहुंचे, पानी पहुंचे, गैस सिलेंडर पहुंचे, राशन पहुंचे लेकिन शायद नक्सलियों को यह अच्छा नहीं लग रहा है कि गरीबों के पास सरकार की सुविधा पहुंचे. इसीलिए सुरक्षा कैंपों का नक्सली विरोध कर रहे हैं. हमारे जवान बिल्कुल भी हतोत्साहित नहीं है और सरकार पूरी तरह से उनके साथ है और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगी. आगे भी नए कैंप लगते रहेंगे. " कांग्रेस पर साय का हमला:छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर सीएम साय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने गंभीरता से नक्सलवाद के साथ लड़ाई नहीं लड़ी. उसी का परिणाम है कि नक्सलियों के हौसले बुलंद हुआ है."