छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, जानिए डिटेल्स - Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024
Chhatrawas Adhikshak Bharti 2024, CG Hostel Warden Recruitment 2024 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर रविवार यानी 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस परीक्षा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है. जिलेवार परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. Chhattisgarh Professional Examination Board, CG Vyapam
रायपुर: 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. व्यापम ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटो लगा प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है.
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क:परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों को हल करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. हेल्प डेस्क 12 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संचालित होगा.
राजनांदगांव में 108 परीक्षा केंद्र:राजनांदगांव में कुल 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं मोहला में वनांचल के 19 केन्द्रों में कुल 5502 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दुर्ग में भी जिला स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. हेल्प डेस्क में अधिकारी कर्मचारी को अलग अलग ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अंबिकापुर में भी परीक्षार्थियों की समस्याएं दूर करने और मार्गदर्शन के लिए कन्ट्रोल रुम बनाया गया है और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
सूरजपुर और एमसीबी जिले में भी तैयारी: सूरजपुर जिले में भी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल 5506 परीक्षार्थी बैठेंगे. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर में कन्ट्रोल रूम में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में हॉस्टल अधीक्षक परीक्षा होगी.