रायपुर: हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलाने के बाद बीजेपी की टीम का जोश हाई है. अब रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के लोग तैयारियों में जुट गए हैं. दोनों दलों में बैठकों का दौर शुरु हो चुका है. पार्टी के बड़े नेता जमीनी हालात को टटोलने के लिए विधानसभा सीट का दौरा करने लगे हैं. सदस्यता अभियान को लेकर भी बीजेपी की टीम रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर ज्यादा सक्रिय फिलहाल नजर आ रही है. कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. टिकट देने से पहले सर्वे का भी काम शुरु हो चुका है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर जीत की तैयारी: दोनों ही दल अपनी अपनी जीत पक्की करने के लिए बैठकों में जुट गए हैं. टिकट के दावेदार रायपुर से लेकर दिल्ली तक की जमीन नापने लगे हैं. राजनीति की जानकारों का भी मानना है कि इस बार रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव काफी रोचक होगा. इस बार यहां से बृजमोहन अग्रवाल की जगह कोई दूसरा उम्मीदवार बीजेपी से होगा और यही कारण है कि कांग्रेस इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. बृजमोहन बीजेपी के कद्दावर और जमीनी नेता रहे इसकी वजह से वो अपराजेय रहे. पर अब उस सीट से कोई और लड़ेगा लिहाजा कांग्रेस इस सीट से जीत का स्वाद चखना चाहती है.
''मिठाई का आर्डर कांग्रेस देगी डिलीवरी हम लेंगे'': विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश प्रमुख अमित चिमनानी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के लोगों की सेवा परिवार के सदस्यों की तरह की है. जनता और भाजपा का एक ऐसा नाता बना हुआ है जो कभी टूट नहीं सकता है. जब भी उपचुनाव होंगे हम और बेहतर वोटों से जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस से जितने सर्वे करा ले, प्रत्याशी का ऐलान कर दे, मिठाई का भी आर्डर कर दे डिलीवरी तो हम ही लेंगे.