मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट की दावेदारी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्र के विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले मनेंद्रगढ़ स्थित विश्राम गृह पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने टिकट की दावेदारी की.
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी की दावेदारी: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा की पत्नी प्रतिमा पटवा ने भी अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी की है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी यदि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए टिकट देती है तो वह नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जरूर लड़ेंगी. प्रतिम पटवा ने अपनी जीत का भी दावा किया.
मनेंद्रगढ़ का विकास किया जाएगा. शहर में सफाई, पेयजल, झुग्गी झोपड़ी वालों के पट्टा पहली प्राथमिकता रहेगी.-प्रतिमा पटवा, दावेदार
भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले ने कहा, "हमारी पार्टी में अब तक हुए सभी चुनाव आपसी सामंजस्य से हुए हैं. टिकट का वितरण मंडल स्तर से शुरू होता है. मंडल में ही समन्यवय बनाया जा रहा है. यदि मंडल स्तर पर सामंजस्य नहीं बन पाता, तो मामला जिला स्तर पर आता है और फिर संगठन निर्णय करता है. दावेदार तो कई होते हैं लेकिन टिकट घोषणा के बाद सभी मिलकर संगठन को जिताने का काम करते हैं. "
जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि टिकट देने का दो ही पैमाना रहता है. एक तो पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता और दूसरा जिताऊ कैंडिडेट होना चाहिए. राष्ट्रीय और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण दावेदारों की संख्या ज्यादा है. भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्षद, अध्यक्ष और महापौर बनने के योग्य होता है. मेरे जैसे किसान का बेटा आज राज्य में कैबिनेट मंत्री में है. निश्चित रूप से कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद को प्राप्त कर सकता है. टिकट देने के बाद सभी एकजुट होकर काम करते हैं.