ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी ने की टिकट की दावेदारी - CHHATTISGARH ELECTION

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट पाने की होड़ मची है.

CHHATTISGARH URBAN BODY ELECTION
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 9:16 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट की दावेदारी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्र के विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले मनेंद्रगढ़ स्थित विश्राम गृह पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने टिकट की दावेदारी की.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी की दावेदारी: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा की पत्नी प्रतिमा पटवा ने भी अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी की है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी यदि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए टिकट देती है तो वह नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जरूर लड़ेंगी. प्रतिम पटवा ने अपनी जीत का भी दावा किया.

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ का विकास किया जाएगा. शहर में सफाई, पेयजल, झुग्गी झोपड़ी वालों के पट्टा पहली प्राथमिकता रहेगी.-प्रतिमा पटवा, दावेदार

भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले ने कहा, "हमारी पार्टी में अब तक हुए सभी चुनाव आपसी सामंजस्य से हुए हैं. टिकट का वितरण मंडल स्तर से शुरू होता है. मंडल में ही समन्यवय बनाया जा रहा है. यदि मंडल स्तर पर सामंजस्य नहीं बन पाता, तो मामला जिला स्तर पर आता है और फिर संगठन निर्णय करता है. दावेदार तो कई होते हैं लेकिन टिकट घोषणा के बाद सभी मिलकर संगठन को जिताने का काम करते हैं. "

जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि टिकट देने का दो ही पैमाना रहता है. एक तो पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता और दूसरा जिताऊ कैंडिडेट होना चाहिए. राष्ट्रीय और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण दावेदारों की संख्या ज्यादा है. भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्षद, अध्यक्ष और महापौर बनने के योग्य होता है. मेरे जैसे किसान का बेटा आज राज्य में कैबिनेट मंत्री में है. निश्चित रूप से कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद को प्राप्त कर सकता है. टिकट देने के बाद सभी एकजुट होकर काम करते हैं.

ओबीसी आरक्षण में कटौती का आरोप, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, बीजेपी ने आरोपों को बताया निराधार
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी से रायपुर महापौर की महिला दावेदार
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति का किया गठन, जिला प्रभारियों का हुआ ऐलान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट की दावेदारी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्र के विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले मनेंद्रगढ़ स्थित विश्राम गृह पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने टिकट की दावेदारी की.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी की दावेदारी: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा की पत्नी प्रतिमा पटवा ने भी अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी की है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी यदि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए टिकट देती है तो वह नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जरूर लड़ेंगी. प्रतिम पटवा ने अपनी जीत का भी दावा किया.

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ का विकास किया जाएगा. शहर में सफाई, पेयजल, झुग्गी झोपड़ी वालों के पट्टा पहली प्राथमिकता रहेगी.-प्रतिमा पटवा, दावेदार

भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले ने कहा, "हमारी पार्टी में अब तक हुए सभी चुनाव आपसी सामंजस्य से हुए हैं. टिकट का वितरण मंडल स्तर से शुरू होता है. मंडल में ही समन्यवय बनाया जा रहा है. यदि मंडल स्तर पर सामंजस्य नहीं बन पाता, तो मामला जिला स्तर पर आता है और फिर संगठन निर्णय करता है. दावेदार तो कई होते हैं लेकिन टिकट घोषणा के बाद सभी मिलकर संगठन को जिताने का काम करते हैं. "

जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि टिकट देने का दो ही पैमाना रहता है. एक तो पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता और दूसरा जिताऊ कैंडिडेट होना चाहिए. राष्ट्रीय और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण दावेदारों की संख्या ज्यादा है. भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्षद, अध्यक्ष और महापौर बनने के योग्य होता है. मेरे जैसे किसान का बेटा आज राज्य में कैबिनेट मंत्री में है. निश्चित रूप से कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद को प्राप्त कर सकता है. टिकट देने के बाद सभी एकजुट होकर काम करते हैं.

ओबीसी आरक्षण में कटौती का आरोप, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, बीजेपी ने आरोपों को बताया निराधार
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी से रायपुर महापौर की महिला दावेदार
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति का किया गठन, जिला प्रभारियों का हुआ ऐलान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.