कांकेर: इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 8 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नए परीक्षा केंद्र बनने से छात्रों को अब परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से तो 10वीं की परीक्षा 2 मार्च के से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. परीक्षा के लिए जिले में 8 नए केंद्र बनाए जाे से कुल 128 परीक्षा केंद्र हो गए हैं.
कई क्षेत्र के स्टूडेंट्स की समस्या हुई कम: पहले कांकेर जिले के नाथिया नवागांव के छात्रों को परीक्षा देने के लिए पांच किमी दूर बागोडार जाना पड़ता था. अब बच्चे अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे. वहीं, कुरेनार के छात्रों को 12. किमी दूर बांदे परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था. पानावार के छात्रों को पहले 10 किमी दूर बांदे जाना पड़ता था. वहीं, मरकाटोला के छात्रों को पहले परीक्षा देने के लिए 8 किमी दूर पूरी जाना पड़ता था. तालाकुर्रा के छात्रों को पहले परीक्षा देने के लिए 6 किमी दूर कोरर जाना पड़ता था. तरहुल के छात्रों को परीक्षा देने के लिए पहले 9 किमी दूर दुर्गकोंदल जाना पड़ता था. हालांकि इन सभी की परेशानियां इस बार खत्म कर दी गई है. सबसे ज्यादा 24 परीक्षा केंद्र कोयलीबेड़ा विकासखंड में है. चारामा में 22, कांकेर में 22, नरहरपुर में 19, भानुप्रतापपुर में 18, अंतागढ़ में 14 तो दुर्गकोंदल विकासखंड में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.