ETV Bharat / state

दुर्ग दौरे पर आए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य - NATIONAL SCHEDULED CASTE COMMISSION

''एजुकेशन के जरिए ही आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार आ सकता है''.

NATIONAL SCHEDULED CASTE COMMISSION
आदिवासियों के जीवन स्तर में लाएंगे सुधार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 3:11 PM IST

दुर्ग: अंतर सिंह आर्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं. आर्य ने दुर्ग दौरे पर पत्रकारों से बातचीत की. अंतर सिंह आर्य ने कहा कि शिक्षा की ही वो माध्यम है जिससे आदिवासियों की जिंदगी में सुधार आएगा. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. आर्य ने कहा कि प्रत्येक आदिवासी ब्लॉक में चार से पांच एकलव्य आदिवासी आश्रम होने चाहिए. आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग आदिवासी वर्ग के लिए युवा संवाद, जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेगा.

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का दुर्ग दौरा: अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा कि वन्य ग्राम के तहत फॉरेस्ट विभाग को अधिकार प्राप्त थे परंतु अब वन्य ग्राम को राजस्व ग्राम बना दिया गया है. जो आदिवासी इन क्षेत्रों में खेती किसानी कर रहे हैं उन्हें चार हेक्टेयर भूमि अर्थात 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जा सके ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. आर्य ने कहा कि इसके लिए उनके पास 30 से 35000 अभी आवेदन मिले हैं. सभी आवेदनों की समीक्षा की जा रही है. रिमोट एरिया में टावर लगाने का काम शुरु होगा.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (ETV Bharat)

भिलाई स्टील प्लांट का दौरा: अंतर सिंह आर्य ने कहा कि पूरे देश में 476 एकलव्य आवासीय आश्रम के निर्माण का कार्य चल रहा है. अपने दौरे के दौरान अंतर सिंह आर्य ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कई प्रमुख इकाइयों में लौह और इस्पात उत्पादन की प्रकिया का निरीक्षण भी किया. बीएसपी प्लांट के कई सेक्शन का दौरा कर उनमें चल रहे कामों की भी जानकारी ली.

आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर नंद कुमार साय ने खोला मोर्चा, बघेल सरकार को बतााया आदिवासी विरोधी
राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू सबसे बेहतर और योग्य उम्मीदवार: नंद कुमार साय
कांग्रेस का अनुसूचित जनजाति आयोग से वन अधिकार कानून के उल्लंघन पर संज्ञान लेने का अनुरोध
Narayan Chandel: दुष्कर्म मामले में विशेष न्यायाधीश ने खारिज की नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिका

दुर्ग: अंतर सिंह आर्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं. आर्य ने दुर्ग दौरे पर पत्रकारों से बातचीत की. अंतर सिंह आर्य ने कहा कि शिक्षा की ही वो माध्यम है जिससे आदिवासियों की जिंदगी में सुधार आएगा. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. आर्य ने कहा कि प्रत्येक आदिवासी ब्लॉक में चार से पांच एकलव्य आदिवासी आश्रम होने चाहिए. आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग आदिवासी वर्ग के लिए युवा संवाद, जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेगा.

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का दुर्ग दौरा: अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा कि वन्य ग्राम के तहत फॉरेस्ट विभाग को अधिकार प्राप्त थे परंतु अब वन्य ग्राम को राजस्व ग्राम बना दिया गया है. जो आदिवासी इन क्षेत्रों में खेती किसानी कर रहे हैं उन्हें चार हेक्टेयर भूमि अर्थात 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जा सके ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. आर्य ने कहा कि इसके लिए उनके पास 30 से 35000 अभी आवेदन मिले हैं. सभी आवेदनों की समीक्षा की जा रही है. रिमोट एरिया में टावर लगाने का काम शुरु होगा.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (ETV Bharat)

भिलाई स्टील प्लांट का दौरा: अंतर सिंह आर्य ने कहा कि पूरे देश में 476 एकलव्य आवासीय आश्रम के निर्माण का कार्य चल रहा है. अपने दौरे के दौरान अंतर सिंह आर्य ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कई प्रमुख इकाइयों में लौह और इस्पात उत्पादन की प्रकिया का निरीक्षण भी किया. बीएसपी प्लांट के कई सेक्शन का दौरा कर उनमें चल रहे कामों की भी जानकारी ली.

आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर नंद कुमार साय ने खोला मोर्चा, बघेल सरकार को बतााया आदिवासी विरोधी
राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू सबसे बेहतर और योग्य उम्मीदवार: नंद कुमार साय
कांग्रेस का अनुसूचित जनजाति आयोग से वन अधिकार कानून के उल्लंघन पर संज्ञान लेने का अनुरोध
Narayan Chandel: दुष्कर्म मामले में विशेष न्यायाधीश ने खारिज की नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की अग्रिम जमानत याचिका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.