कोंडागांव/कांकेर:बस्तर से भाजपा ने विजय बूथ अभियान की शुरुआत कर दी है. सीएम साय कांकेर के दुर्गुकोंदल और कोंडागांव में आयोजित सभा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर लगातार हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है. सीएम ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही बस्तर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए जनता से अपील की.
कोंडागांव में गरजे सीएम साय:सीएम साय ने कोंडागांव में भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं को महेश कश्यप बनकर जनता से वोट मांगने की अपील की. जनसभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि, "सीएम बनने के बाद दूसरी बार कोंडागांव आया हूं. इससे पहले जंगल जतरा में केदार कश्यप के साथ आया था. उस समय तेंदूपत्ता की कीमत की 5500 प्रति मानक बोरा देने की घोषणा की थी. आज दूसरी बार कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में आए हैं. छत्तीसगढ़ में 90 के 90 विधानसभा क्षेत्र में बूथ विजय अभियान का शुभारंभ हमने किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपने हाथों से 10 घरों में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाया है. मैं भी कान्तर गांव में जाकर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज घरों में लगाकर यहां आया हूं. सभी कार्यकर्ताओं को भी भारतीय जनता पार्टी का ध्वज अपने-अपने घरों में लगाना है और अन्य घरों में भी इस अभियान को आगे बढ़ाना है."
महेश कश्यप के पक्ष में की वोट की अपील: आगे सीएम साय ने कहा कि, "आप सभी से आग्रह है कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में आप लोगों को सांसद चुनना है. बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव पहले चरण में ही है. आपको बीजेपी को जिताना है. साथ ही तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जैसे पद पर एक आदिवासी को मौका देकर सम्मान दिया है. आप सभी से निवेदन है कि आप इस लोकसभा चुनाव में सभी घरों में जाकर बस्तर लोकसभा के उम्मीदवार महेश कश्यप के पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील करें और देश में फिर से भाजपा की मोदी सरकार बनाएं."