छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 6:50 PM IST

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ भाजपा नेता रतन दुबे मर्डर केस, नक्सल क्षेत्रों में NIA की तलाशी, मिला 9 लाख से ज्यादा कैश - Chhattisgarh BJP Leader Murder Case

Ratan Dubey Murder Case, NIA in Bastar छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भाजपा नेता मर्डर केस की जांच के लिए एनआईए ने बस्तर के नक्सल प्रभावित एरिया के कई जगहों पर तलाशी ली. इस दौरान मोबाइल फोन, टैब और 9 लाख रुपये से ज्यादा कैश जब्त किया गया. Chhattisgarh BJP Leader Murder Case,

Ratan Dubey Murder Case
बस्तर में एनआईए (ETV Bharat)

रायपुर:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या की जांच के लिए NIA ने बस्तर संभगा के कई नक्सल एरिया में बड़ी तलाशी अभियान चलाया. एनआईए ने कई गांवों के 12 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये कैश जब्त किया गया.

नक्सल क्षेत्रों में एनआईए की तलाशी: भाजपा नेता रतन दुबे मर्डर केस में जांच के बाद एनआईए ने बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि- " नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई की गई. एनआईए ने तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 जगहों पर गहन तलाशी ली.

नक्सल क्षेत्रों में तलाशी में मिले लाखों रुपये: तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये नकद जब्त किए गए, साथ ही नक्सल विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी जब्त किए गए.

चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने की भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण से पहले 4 नवंबर को नक्सलियों ने नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की चुनाव प्रचार के दौरान हत्या कर दी थी. घटना की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी. एनआईए ने फरवरी में रतन दुबे मर्डर केस अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की. एजेंसी ने पहले ही एक आरोपी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है.

SOURCE- PTI

गोपनीय सैनिक की हत्या के केस में NIA ने चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया - National Investigation Agency
गरियाबंद में एनआईए की छापेमारी, मतदान दल पर हुए नक्सली हमले को लेकर टीम ने दी दबिश, भारी मात्रा में कैश बरामद - NIA raid in Gariaband
छत्तीसगढ़ में NIA की छापेमारी, 2023 विधानसभा चुनाव विस्फोट मामला, हिरासत में 4 संदिग्ध, 2.98 लाख रुपये जब्त - NIA raids in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details