तेल अवीव: इजरायल पर ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी उन पर हमला करेगा, वे उस पर जवाबी हमला करेंगे.
नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह बातें लिखीं. उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमला 'विफल' रहा. उन्होंने लिखा कि मैं जाफा में हुए इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने अमेरिका के समर्थन के लिए उसको धन्यवाद भी दिया. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की हवाई रक्षा सिस्टम दुनिया में सबसे हाइटेक है. उसके चलते हमारी सेना ने ईरानी हमले को विफल कर दिया.
“Iran’s attack is a severe and dangerous escalation. There will be consequences…We will respond wherever, whenever and however we choose, in accordance with the directive of the government of Israel.”
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
Watch IDF Spokesperson RAdm. Daniel Hagari regarding Iran’s large-scale… pic.twitter.com/A8pyC7eawI
ईरानी हमले के बाद इजरायली अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले में करीब 181 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी गई थीं. आईडीएफ ने भी बयान देते हुए कहा कि हमने कई सारी मिसाइलों को नष्ट कर दिया है, लेकिन वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई है और 2 इजरायली घायल हुए हैं.
RAW FOOTAGE: Watch as Iranian missiles rain over the Old City in Jerusalem, a holy site for Muslims, Christians and Jews.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
This is the target of the Iranian regime: everyone. pic.twitter.com/rIqUZWN3zy
पूरे इजरायल में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. साइरन भी लगातार बज रहे हैं. इजरायल के एक अखबार के मुताबिक अमेरिका ने समय रहते ईरान के मंसूबे जान लिए और पता लगाते हुए कुछ मिसाइलों को रोक दिया. वहीं, हालात को देखते हुए इजरायली नागरिकों को बंकर में भेज दिया गया है.
Approx. 10 million civilians are the targets of Iranian projectiles. pic.twitter.com/680uDJm3CJ
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
ईरान ने इजराइल पर एक साथ दर्जनों मिसाइल दागी, पूरे देश में बजे सायरन, लोगों को बंकर में भेजा गया