ETV Bharat / international

मिसाइल हमले पर नेतन्याहू बोले- ईरान ने आज रात बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी - Netanyahu On Missile Attack

Benjamin Netanyahu On Missile Attack: अमेरिका ने इजरायल को पहले ही ईरानी हमलों को लेकर आगाह कर दिया था. इजरायली सेना ने ईरान की तरफ से दागी गईं कुछ मिसाइलों को नष्ट कर दिया. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

NETANYAHU ON MISSILE ATTACK
मिसाइल हमले पर नेतन्याहू ने ईरान को दी चेतावनी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2024, 6:44 AM IST

तेल अवीव: इजरायल पर ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी उन पर हमला करेगा, वे उस पर जवाबी हमला करेंगे.

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह बातें लिखीं. उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमला 'विफल' रहा. उन्होंने लिखा कि मैं जाफा में हुए इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने अमेरिका के समर्थन के लिए उसको धन्यवाद भी दिया. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की हवाई रक्षा सिस्टम दुनिया में सबसे हाइटेक है. उसके चलते हमारी सेना ने ईरानी हमले को विफल कर दिया.

ईरानी हमले के बाद इजरायली अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले में करीब 181 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी गई थीं. आईडीएफ ने भी बयान देते हुए कहा कि हमने कई सारी मिसाइलों को नष्ट कर दिया है, लेकिन वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई है और 2 इजरायली घायल हुए हैं.

पूरे इजरायल में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. साइरन भी लगातार बज रहे हैं. इजरायल के एक अखबार के मुताबिक अमेरिका ने समय रहते ईरान के मंसूबे जान लिए और पता लगाते हुए कुछ मिसाइलों को रोक दिया. वहीं, हालात को देखते हुए इजरायली नागरिकों को बंकर में भेज दिया गया है.

पढ़ें: इजराइल के बचाव में उतरा अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडन ने सेना को दिया ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश

ईरान ने इजराइल पर एक साथ दर्जनों मिसाइल दागी, पूरे देश में बजे सायरन, लोगों को बंकर में भेजा गया

तेल अवीव: इजरायल पर ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी उन पर हमला करेगा, वे उस पर जवाबी हमला करेंगे.

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह बातें लिखीं. उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमला 'विफल' रहा. उन्होंने लिखा कि मैं जाफा में हुए इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने अमेरिका के समर्थन के लिए उसको धन्यवाद भी दिया. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की हवाई रक्षा सिस्टम दुनिया में सबसे हाइटेक है. उसके चलते हमारी सेना ने ईरानी हमले को विफल कर दिया.

ईरानी हमले के बाद इजरायली अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले में करीब 181 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी गई थीं. आईडीएफ ने भी बयान देते हुए कहा कि हमने कई सारी मिसाइलों को नष्ट कर दिया है, लेकिन वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई है और 2 इजरायली घायल हुए हैं.

पूरे इजरायल में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. साइरन भी लगातार बज रहे हैं. इजरायल के एक अखबार के मुताबिक अमेरिका ने समय रहते ईरान के मंसूबे जान लिए और पता लगाते हुए कुछ मिसाइलों को रोक दिया. वहीं, हालात को देखते हुए इजरायली नागरिकों को बंकर में भेज दिया गया है.

पढ़ें: इजराइल के बचाव में उतरा अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडन ने सेना को दिया ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश

ईरान ने इजराइल पर एक साथ दर्जनों मिसाइल दागी, पूरे देश में बजे सायरन, लोगों को बंकर में भेजा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.