छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी शिक्षक नौकरी संकट: 2900 नवनियुक्त सहायक शिक्षकों का भविष्य अधर में - Chhattisgarh Assistant teachers

Chhattisgarh Assistant teachers jobs छत्तीसगढ़ में लगभग 2900 सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बीएड प्रशिक्षित टीचर्स की नियुक्ति अमान्य घोषित कर दी है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से भी सहायक शिक्षकों को झटका लगा. अब सहायक शिक्षक अपनी नौकरी को बचाने दर दर भटकते फिर रहे हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सहायक शिक्षकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Chhattisgarh Assistant teachers jobs
सहायक शिक्षकों की नौकरी पर संकट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 7:47 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में सेवा दे रहे करीब 2900 नवनियुक्त सहायक शिक्षक इस समय गंभीर चिंता में हैं. राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पदस्थ ये शिक्षक अपनी नौकरी को लेकर असमंजस में हैं, क्योंकि उनकी नियुक्ति को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अमान्य घोषित कर दिया है.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते सहायक शिक्षक (ETV Bharat Chhattisgarh)

ये सभी शिक्षक बीएड प्रशिक्षित हैं और 2023 में व्यापम की तरफ से आयोजित परीक्षा पास कर मेरिट के आधार पर सरकारी सेवा में आए थे. इनकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा अनुमोदित छत्तीसगढ़ राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई थी. लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद इनकी नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है. मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में टीचर्स कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी नौकरी बचाने छत्तीसगढ़ सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

प्रशासन को ज्ञापन सौंपते मनेंद्रगढ़ के टीचर्स (ETV Bharat Chhattisgarh)

लगभग 2900 टीचर्स की सरकार से अपील:

"डीएड का कोर्स कराकर सरकार बचा सकती है हमारी नौकरी": मेघा जैन, शिक्षिका ने बताया- " हम सारे अवसर खो चुके हैं. हमें ये कहा जा रहा है कि सिर्फ डीएड की डिग्री न होने के कारण इस पोस्ट पर ना रहें. कई ऑप्शन है जिससे सरकार हमारी नौकरी बरकरार रख सकती है. हम सभी में कई ऐसे शिक्षक है जो दूसरी नौकरी छोड़ कर आए है और उनकी अब दूसरे सरकारी नौकरी के लिए उम्र हो चुकी है. इससे जीवनयापन का संकट हो जाएगा. सरकार हमें डीएड का कोर्स कराकर पद पर बने रहने की अनुमति दे सकती है. "

"हमारी नौकरी बचा लें सरकार" : धनेश राठौर, एक अन्य शिक्षक, ने बताया " हम प्रताड़ित हो रहे हैं. हमें अटैच कर सकते हैं. पहले भी संविदा कर्मचारियों को सम्मिलित करके उनकी नौकरी बचाई गई थी. छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में टीचर्स की कमी है, कई जगह सिर्फ एक टीचर के भरोसे स्कूल चल रहा है. हम पूरे 2897 शिक्षक है, जो दूरस्थ इलाकों में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सरकार से उम्मीद करते हैं कि हमें समायोजित कर हमारी नौकरी को सुरक्षित रखा जाएं. पिछले एक साल से नौकरी में कार्यरत हैं और अब अचानक से नौकरी चले जाना से घर परिवार में सकंट आ जाएगा. "

नौकरी बचाने के लिए टीचर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. टीचर्स का कहना है यदि उनकी नौकरी छिन जाती है तो उनके परिवार की आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो जाएगी.

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 187 टीचर्स की बंपर भर्ती, सभी विषयों के Teachers की डिमांड - Teachers Recruitment Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले एक एक बच्चे पर अब सरकार की सीधी नजर - Vidya Samiksha Kendra in Raipur
मिडिल स्कूल में 96 टीचर्स की भर्ती, शुरू हुआ प्रोसेस, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता - Chhattisgarh teacher recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details