छह महीने में छत्तीसगढ़ ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां, नक्सलवाद पर लगाया लगाम: विष्णु देव साय - Decisive battle against Naxalism
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार सभी विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. शनिवार को साय ने गृह विभाग और जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली. समीक्षा बैठक में सीएम के साथ गृह विभाग के मंत्री और अफसर मौजूद रहे. मॉनसून के आने से पहले सीएम ने किसानों को लेकर भी जल संसाधन विभाग को जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
रायपुर: चुनावी आचार संहिता के खत्म होते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ताबड़तोड़ विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. आज सीएम ने गृह विभाग और जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की. सीएम ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि विकास के कामों को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. विष्णु देव साय ने कहा कहा कि छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे निर्णायक लड़ाई में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं और सरेंडर भी कर रहे हैं. शनिवार को नक्सली मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों पर सीएम ने खुशी जाहिर की. सीएम ने कहा कि ये बड़ी सफलता है और इस सफलता के लिए जवान बधाई के पात्र हैं.
नक्सलवाद पर लगाया लगाम (ETV Bharat)
''बैकफुट पर जा रहे हैं नक्सली'': सीएम ने कहा कि बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता हासिल हो रही है. सरकार की पॉलिसी से प्रभावित होकर नक्सली हथियार डाल रहे हैं. सीएम ने कहा कि गर्मी के चलते कई जिलों में जलस्तर गिरता जा रहा है. गिरते जलस्तर को देखते हुए पीएचई विभाग को कई जरुरी दिशा निर्दश जारी किए गए हैं. सीएम ने अफसरों से कहा है कि किसी भी इलाके में पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए.
''हमारी सरकार बनते ही नक्सलियों पर लगातार लगाम कसा जा रहा है. कई बड़े इनामी नक्सली मारे गए हैं. एक बड़ी लड़ाई हमलोग लड़ रहे हैं. लाल आतंक के मोर्चे पर हमें बड़ी सफलता भी मिल रही है. तीन दिनों में हमने चार विभागों की समीक्षा बैठक की है. मॉनसून आने वाला है. खेती किसानी को लेकर सबसे पहले कृषि विभाग की बैठक की है. अफसरों को निर्देशित किया गया है खाद और बीज की समय पर उपलब्धता मिले. स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया है कि वो अस्पतालों को दुरुस्त करें. समय पर मरीजों को दवा और डॉक्टर मिले इसकी व्यवस्था करें. जशपुर में एंटी वेनम इंजेक्शन समय पर लोगों को मिले इसकी व्यवस्था भी करने को कहा है. डॉक्टरों की छत्तीसगढ़ में कोई कमी नहीं है. पीएचई विभाग की भी समीक्षा हमने की है. वाटर लेवल नीचे चला गया है. पानी की किल्लत नहीं हो इसकी चिंता हमने की है. जल जल जीवन मिशन पर हम लगातार काम कर रहे हैं. पिछली सरकार में इसपर काम नहीं किया गया. घरों तक नल और पानी पहुंचाना है इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
''स्वास्थ्य सेवाओं में किया जाएगा सुधार'': मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार किया जा रहा है. सीएम ने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद को लेकर कोई बड़ी रणनीति नहीं बनाई. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार है. प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा और विकास का काम दोनों तेजी से जारी है.