ETV Bharat / bharat

हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में एमवीए का सफाया हो जाएगा : अमित शाह

Union Home Minister Amit Shah, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा कि एमवीए का महाराष्ट्र में हरियाणा की तरह सफाया हो जाएगा.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (X @AmitShah)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 4:10 PM IST

सांगली (महाराष्ट्र) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) का सफाया हो जाएगा. जिस तरह से हरियाणा में कांग्रेस की हार हुई थी.

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि उनका बेटा (आदित्य ठाकरे) महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने, वहीं शरद पवार भी अपनी बेटी (सुप्रिया सुले) के लिए ऐसा ही चाहते हैं. वहीं कांग्रेस के कई नेताओं की नजर इस पद पर है. अमित शाह 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले शिराला और इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यदि गलती से महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में आ जाती है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, (शरद) पवार साहब अपनी बेटी के लिए यह पद चाहते हैं और कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं ने सीएम बनने के लिए पहले ही कपड़े सिला लिया है.

भाजपा नेता शाह ने कहा कि जो लोग अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं उन्हें शिराला के लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए. शाह ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की महायुति द्वारा ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि मोदी जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता जो वादे करते हैं उसे वे कभी पूरे नहीं करते.

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद कहते हैं कि उनकी पार्टी जो भी वादा करती है वे काल्पनिक होते हैं. अमित शाह ने महायुति के चुनाव जीतने पर विश्वास जताया. साथ ही तंज कसा कि एमवीए के लोगों ने करोड़ों रुपये के पटाखे खरीदे थे कि हरियाणा में चुनाव जीतेंगे लेकिन बाद में अधिकतर स्थानों पर उन्होंने अपने पटाखे भाजपा कार्यकर्ताओं को दे दिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में अघाड़ी का सफाया हो जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें - MHA जल्द ही राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक नीति और रणनीति लाएगा: अमित शाह

सांगली (महाराष्ट्र) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) का सफाया हो जाएगा. जिस तरह से हरियाणा में कांग्रेस की हार हुई थी.

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि उनका बेटा (आदित्य ठाकरे) महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने, वहीं शरद पवार भी अपनी बेटी (सुप्रिया सुले) के लिए ऐसा ही चाहते हैं. वहीं कांग्रेस के कई नेताओं की नजर इस पद पर है. अमित शाह 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले शिराला और इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यदि गलती से महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में आ जाती है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, (शरद) पवार साहब अपनी बेटी के लिए यह पद चाहते हैं और कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं ने सीएम बनने के लिए पहले ही कपड़े सिला लिया है.

भाजपा नेता शाह ने कहा कि जो लोग अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं उन्हें शिराला के लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए. शाह ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की महायुति द्वारा ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि मोदी जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता जो वादे करते हैं उसे वे कभी पूरे नहीं करते.

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद कहते हैं कि उनकी पार्टी जो भी वादा करती है वे काल्पनिक होते हैं. अमित शाह ने महायुति के चुनाव जीतने पर विश्वास जताया. साथ ही तंज कसा कि एमवीए के लोगों ने करोड़ों रुपये के पटाखे खरीदे थे कि हरियाणा में चुनाव जीतेंगे लेकिन बाद में अधिकतर स्थानों पर उन्होंने अपने पटाखे भाजपा कार्यकर्ताओं को दे दिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में अघाड़ी का सफाया हो जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें - MHA जल्द ही राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक नीति और रणनीति लाएगा: अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.