ETV Bharat / state

नशे की लत ने बनाया बेटे को पिता का कातिल, फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट - SON KILLED HIS FATHER IN BHILAI

खुर्सीपार में नशेड़ी बेटे ने विवाद के बाद पिता को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को अब जेल भेजने की तैयारी है.

SON KILLED HIS FATHER IN BHILAI
नशे ने बनाया बेटे को कातिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 3:48 PM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर कर्मचारी की हत्या उसके ही बेटे ने कर दी. पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या फावड़ा मारकर कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक घर में सो रहा था तभी दबे पांव शराबी बेटा आया और फावड़े का जोरदार प्रहार अपने पिता पर कर दिया. जानलेवा हमले में पिता की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया.

नशेड़ी बेटे ने की पिता की हत्या: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक श्याम नारायण सिंह बीएसपी से रिटायर कर्मचारी रहे. वारदात वाले दिन वो घर में सो रहे थे. इसी दौरान चार पुत्रों में से एक पुत्र करण नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मृतक के सबसे बड़े बेटे ने थाने में दी. घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना पुलिस ने फरार आरोपी को धरदबोचा. शुरुआती जांच पड़ताल में चला है कि आरोपी बेटा नशेड़ी है और नशे की हालत में हमेशा रहता है.

कातिल बेटे की कहानी (ETV Bharat)

मृतक के चार बेटे हैं. तीसरे नंबर के बेटे ने अपने पिता की हत्या फावड़े से कर दी. आरोपी बेटे को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के नशेड़ी होने का पता चला है. नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया. :सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर

पिता और आरोपी बेटे के बीच हुआ था विवाद: पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले रात को पिता और बेटे में काफी विवाद हुआ था. पिता बेटे को नशा छोड़ने की सलाह दे रहे थे जिसपर विवाद खड़ा हुआ. पिता और पुत्र के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई. पिता की डांट से गुस्से में आए बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी से अब हत्या की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है.

जशपुर के SBI के कियोस्क सेंटर में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस पार्षद ने किया दोस्त का मर्डर, शिकंजे में आरोपी
कांसाबेल कियोस्क सेंटर लूट कांड, महिला की गोली मारकर हत्या, एक घायल

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर कर्मचारी की हत्या उसके ही बेटे ने कर दी. पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या फावड़ा मारकर कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक घर में सो रहा था तभी दबे पांव शराबी बेटा आया और फावड़े का जोरदार प्रहार अपने पिता पर कर दिया. जानलेवा हमले में पिता की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया.

नशेड़ी बेटे ने की पिता की हत्या: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक श्याम नारायण सिंह बीएसपी से रिटायर कर्मचारी रहे. वारदात वाले दिन वो घर में सो रहे थे. इसी दौरान चार पुत्रों में से एक पुत्र करण नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मृतक के सबसे बड़े बेटे ने थाने में दी. घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना पुलिस ने फरार आरोपी को धरदबोचा. शुरुआती जांच पड़ताल में चला है कि आरोपी बेटा नशेड़ी है और नशे की हालत में हमेशा रहता है.

कातिल बेटे की कहानी (ETV Bharat)

मृतक के चार बेटे हैं. तीसरे नंबर के बेटे ने अपने पिता की हत्या फावड़े से कर दी. आरोपी बेटे को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के नशेड़ी होने का पता चला है. नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया. :सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर

पिता और आरोपी बेटे के बीच हुआ था विवाद: पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले रात को पिता और बेटे में काफी विवाद हुआ था. पिता बेटे को नशा छोड़ने की सलाह दे रहे थे जिसपर विवाद खड़ा हुआ. पिता और पुत्र के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई. पिता की डांट से गुस्से में आए बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी से अब हत्या की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है.

जशपुर के SBI के कियोस्क सेंटर में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस पार्षद ने किया दोस्त का मर्डर, शिकंजे में आरोपी
कांसाबेल कियोस्क सेंटर लूट कांड, महिला की गोली मारकर हत्या, एक घायल
Last Updated : Nov 8, 2024, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.